अयोध्याकांड आधारित प्रतियोगिता परीक्षा में चयनितों का सम्मान, उज्जैन का शिवांश भी शामिल

सरकार ने प्लेन से प्रयागराज घुमाया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री रामचरित मानस के अयोध्या कांड पर आधारित स्पर्धा के विजेताओं का मप्र शासन ने सम्मानपूर्वक प्लेन से प्रयागराज की यात्रा करवाई है। विजेताओं में उज्जैन का शिवांश वैद्य भी शामिल है।

मध्यप्रदेश के तुलसी मानस प्रतिष्ठान संस्कृति विभाग, राज्य शिक्षण स्कूल बोर्ड तथा धर्मस्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री रामचरित मानस के अयोध्या काण्ड पर आयोजित नागरिक एवं विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें शिवांश पिता मिलिन्द वैद्य निवासी सेठी नगर, उज्जैन मध्यप्रदेश स्तर पर विजेता चयनित हुए।

इस आयोजन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रघुनंदन प्रसाद शर्मा द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाकर 23 जून को भोपाल से हवाई यात्रा द्वारा प्रयागराज ले जाया गया। वहाँ पर इन्हें श्री लेटे हनुमान, त्रिवेणी संगम अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन पश्चात अयोध्या में श्री राम लला मंदिर, कनक भवन, नंदी ग्राम, हनुमान गढी, श्री राम घाट आदि के प्राचीन दर्शनीय स्थलों के दर्शन कराए जाकर अन्त में सरयू नदी पर आरती में सम्मिलित किया गया।

यह प्रतियोगिता सनातन धर्म के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता से सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन हुआ तथा नई पीढी का हिन्दू धर्म के प्रति आस्था एवं जागरूकता में वृध्दि हुई।

Next Post

राज रॉयल कालोनी में चार मकानों पर चोरों का धावा

Tue Jun 27 , 2023
दो मकानों में वारदात, एक की बाईक लेकर भागे उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने रोज रात को गश्त लगाना शुरू कर दिया। पांच दिनों से लगातार चोरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। सोमवार-मगंलवार रात चोरों ने राज रॉयल कालोनी में धावा बोला और चार मकानों को निशाना बनाया। एक मकान […]