दो मकानों में वारदात, एक की बाईक लेकर भागे
उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने रोज रात को गश्त लगाना शुरू कर दिया। पांच दिनों से लगातार चोरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। सोमवार-मगंलवार रात चोरों ने राज रॉयल कालोनी में धावा बोला और चार मकानों को निशाना बनाया। एक मकान में रहने वाला परिवार जाग गया था। तीन मकानों में चोरी होना सामने आया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र में बनी कालोनियां पिछले काफी समय से चोरों के निशाने पर है। बीती रात राज रॉयल कालोनी में चोरों ने गश्त लगाई और राहुल पिता गोविंद मालवीय के मकान का ताला तोड़ा। परिवार रिश्तेदारी में कार्यक्रम होने पर बाहर गया हुआ था। सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देख राहुल को सूचना दी। लौटकर आये परिवार ने सामान बिखरा और अलमारी खुली देख चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच के लिये पहुंची, तभी सामने आया कि चोरों ने कुछ दूरी पर बने दुर्गाप्रसाद पिता सत्यनारायण के मकान का भी ताला तोड़ा। चोरों ने वहां से बाइक क्रमांक एमपी 42 एमआर 7310 चोरी की है। दुर्गाप्रसाद का परिवार कुछ दिनों से बाहर गया हुआ है। वह घर पर अकेला था और देवासगेट क्षेत्र की होटल में नाईट ड्यूटी पर गया हुआ था।
2 मकानों में हुई चोरी की खबर कालोनी में फैली तो रहवासियों ने अपने आसपास सूने मकानों को देखा तभी सामने आया कि चोरों ने डी ब्लॉक में रहने वाले विजय लश्करी के मकान पर भी धावा बोला है। विजय का परिवार अपने पैतृक मकान मक्सीरोड पर गया हुआ था। विजय को चोरी का पता चलने पर वह राज रॉयल कालोनी पहुंचा। चोरों ने बर्तन और कीमती सामान चोरी किया था, वहीं बाइक चोरी की कोशिश की थी। पुलिस ने मामले में राहुल मालवीय की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
एक मकान में किया था प्रयास
पुलिस रात में हुई चोरी की जांच कर रही थी, उसी दौरान सामने आया कि कालोनी में रहने वाले प्रणय मूजुमदार के मकान पर चोरों ने धावा बोला था, लेकिन परिवार ऊपरी मंजिल पर सोया था। उन्हे नीचे दरवाजे पर लगा ताला टूटे की आवाज सुनाई दी तो जाग गया। बाहर आने पर 2 से 3 बदमाश भागते दिखाई दिये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जिसमें बदमाश बाइक चुराकर ले जाते दिखाई दिये है।
पांच दिनों से लगातार हो रही वारदातें
शहर में पांच दिनों से लगातार चोरी की वारदाते हो रही है। सबसे पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर और हनुमान नाका पर बने 2 मकानों में चोरी होना सामने आया था, उसके बाद चिमनगंज थाना क्षेत्र की तिरूपति पेराडाईज में कार सवार 2 बदमाशों ने वारदात की। उसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में कपड़ों की दुकान में चोरी की गई। अब राज रॉयल कालोनी को निशाना बनाया गया। लगातार चोरी के बाद भी पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रहा है।