जैन मंदिर जा रही वृद्धा से चेन स्नेचिंग का प्रयास

chain snatching

शोर मचाने पर भागा बदमाश, पैदल आया था

उज्जैन, अग्निपथ। मंदिर जा रही वृद्धा के साथ मंगलवार सुबह बदमाश ने चेन स्नेचिंग का प्रयास किया। वृद्धा के चेन पकड़ ली और शोर मचाया बदमाश चेन छोडक़र भाग निकला। वृद्धा ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, बावजूद पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देख रही है।

सतीगेट पर रामेश्वर गली में रहने वाली निर्मला पति महेन्द्र जैन (60) नमकमंडी जैन मंदिर दर्शन करने पैदल सुबह 7 बजे निकली थी। मंदिर से कुछ दूरी पर गली से गुजरते समय पीछे से आये एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचने का प्रयास किया। वृद्धा ने चेन पकड़ ली और शोर मचाया। बदमाश ने चेन छुड़ाने का प्रयास किया, जिसके चलते चेन टूट गई, लेकिन वृद्धा ने नहीं छोड़ी।

शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग बाहर आये तो बदमाश भाग निकला। मामले की जानकारी खाराकुआ थाना पुलिस को लगी, वह मौके पर पहुंची, लेकिन वृद्धा जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। वृद्धा का परिवार सराफा में रेडिमेट कपड़ों की दुकान संचालित करता है। बदमाश द्वारा चेन छोडक़र भागने के चलते उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Next Post

बस ड्रायवर और क्लीनर के बीच चाकूबाजी

Tue Jun 27 , 2023
बीच-बचाव में दूसरा ड्रायवर भी घायल उज्जैन, अग्निपथ। यात्री को लेकर आये बस ड्रायवर और क्लीनर के बीच विवाद होने पर चाकूबाजी हो गई। क्लीनर ने चाकू से ड्रायवर पर हमला किया। दोनों को देख दूसरा ड्रायवर बीच में आया। क्लीनर ने उसे भी चाकू मार दिये। महाकाल थाना पुलिस […]