शोर मचाने पर भागा बदमाश, पैदल आया था
उज्जैन, अग्निपथ। मंदिर जा रही वृद्धा के साथ मंगलवार सुबह बदमाश ने चेन स्नेचिंग का प्रयास किया। वृद्धा के चेन पकड़ ली और शोर मचाया बदमाश चेन छोडक़र भाग निकला। वृद्धा ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, बावजूद पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देख रही है।
सतीगेट पर रामेश्वर गली में रहने वाली निर्मला पति महेन्द्र जैन (60) नमकमंडी जैन मंदिर दर्शन करने पैदल सुबह 7 बजे निकली थी। मंदिर से कुछ दूरी पर गली से गुजरते समय पीछे से आये एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचने का प्रयास किया। वृद्धा ने चेन पकड़ ली और शोर मचाया। बदमाश ने चेन छुड़ाने का प्रयास किया, जिसके चलते चेन टूट गई, लेकिन वृद्धा ने नहीं छोड़ी।
शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग बाहर आये तो बदमाश भाग निकला। मामले की जानकारी खाराकुआ थाना पुलिस को लगी, वह मौके पर पहुंची, लेकिन वृद्धा जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। वृद्धा का परिवार सराफा में रेडिमेट कपड़ों की दुकान संचालित करता है। बदमाश द्वारा चेन छोडक़र भागने के चलते उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।