बीच-बचाव में दूसरा ड्रायवर भी घायल
उज्जैन, अग्निपथ। यात्री को लेकर आये बस ड्रायवर और क्लीनर के बीच विवाद होने पर चाकूबाजी हो गई। क्लीनर ने चाकू से ड्रायवर पर हमला किया। दोनों को देख दूसरा ड्रायवर बीच में आया। क्लीनर ने उसे भी चाकू मार दिये। महाकाल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आंध्रपद्रेश से 2 बसों में सवार होकर 50 से अधिक श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आये हंै। सुबह यात्री पंच अग्नि अखाड़ा में बने मंदिर पर पूजा करने पहुंचे थे। जहां उसकी बस के ड्रायवर सुरेन्द्र उबईया और क्लीनर शेख यूनुस के बीच विवाद हो गया। क्लीनर ने बस में रखा चाकू निकालकर ड्रायवर सुरेन्द्र पर वार कर दिये।
दोनों के बीच विवाद होता देख दूसरी बस का ड्रायवर मदन मोहन बीच-बचाव के लिये आया तो क्लीनर ने उसे भी चाकू मार दिया। दोनों ड्रायवरों के घायल होने पर उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी में घायलों की जानकारी लगने पर श्रद्धालु भी जिला अस्पताल पहुंचे थे। सभी आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। मामले में घायलों के बयान दर्ज कर क्लीनर की तलाश की जा रही है।