पटवारी 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

देवास, अग्निपथ। उज्जैन की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवास में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने जमीन के बटांकन की एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी। पटवारी को फरियादी द्वारा कुछ रकम पहले दी जा चुकी थी। बची हुई रिश्वत की राशि लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

जमीन बटांकन के नाम पर देवास जिले का पटवारी एक किसान को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था। किसान पटवारी द्वारा बताए गए हर नियम का पालन कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी उसका काम नहीं हो रहा था। इस काम को करने के लिए पटवारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके लिए किसान ने 8 हजार रुपये दे भी दिए थे।

पटवारी इसके बाद भी यह काम नहीं कर रहा था और बाकी के 12 हजार रुपये के लिए लगातार किसान पर जल्द देने के लिए दबाव डाल रहा था। जिससे परेशान होकर किसान ने पटवारी की शिकायत उज्जैन आकर ईओडब्ल्यू के एसपी दिलीप सोनी को की थी। इस शिकायत पर मंगलवार सुबह कार्रवाई की गई और पटवारी को देवास से रंगे हाथों 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।

ईओडब्ल्यू के डीएसपी अजय कैथवास ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व देवास में रहने वाले बसंतीलाल पटेल ने ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी को शिकायत की थी कि देवास के पटवारी बाबूलाल पांचाल हल्का मिर्जापुर द्वारा जमीन के बटांकन का काम सभी कागज देने के बावजूद नहीं किया जा रहा है। पटवारी बाबूलाल पांचाल इस काम को करने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं और इसके लिए 8 हजार रुपये ले भी चुके हैं। बची हुई 12 हजार रुपये की राशि देने पर ही पटवारी इस बटांकन के काम को करने का कह रहे हैं।

ईओडब्ल्यू एसपी से की गई इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया गया और पटवारी द्वारा मंगलवार सुबह जब बसंतीलाल पटेल को यह रिश्वत के रुपये देने के लिए बुलाया गया तो ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी बाबूलाल पांचाल के मकान नंबर 45, विकास नगर कुशाभाऊ स्टेडियम के पास देवास से पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है।

डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि पटवारी बाबूलाल पांचाल अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं लेकिन इसके पूर्व ही रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ाए है। कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू के डीएसपी संदीप मेघवाल, इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा, इंस्पेक्टर सौरभ त्रिपाठी, एएसआई अशोक राव और टीम के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

Next Post

शुरूआती बरसात में ही गांव का रास्ता बन गया तालाब

Tue Jun 27 , 2023
रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। शासन द्वारा आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, आत्मनिर्भर गांव के नारे तो दिए जा रहे हैं। लेकिन आजादी के 75 सालों के बाद भी गांव की हालत नहीं सुधरी है। गांव के लोग आज भी परेशानियां झेल रहे हैं। ग्राम जलोद संजर से अजडावदा, बालोदा कोरन पहुंच […]