उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालु की तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर के नांदेशमा में रहने वाला बाबूलाल पिता रतनलाल गुर्जर (50) चार दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। मंगलवार देर शाम दर्शन की कतार में दोस्तों से बिछड़ गया था। उसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। मंदिर कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। तभी साथ आये दोस्त अशोक का मोबाइल पर कॉल आया।
मंदिर कर्मचारियों ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल भेजा गया है। अशोक जिला अस्पताल पहुंचा, जहां कुछ देर बाद बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया गया। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। परिजनों को रात में ही सूचना दे दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद साथ आये दोस्त शव उदयपुर लेकर गये है।