महाकाल मंदिर के रास्ते पर कीचड़, दर्शनार्थी परेशान

उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण-भादो मास में बाबा महाकाल के मंदिर की व्यवस्था भगवान भरोसे ही रहेगी। प्रशासन समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की बात तो कह रहा है, लेकिन स्थितियां यह हैं कि शहर में हो रही रिमझिम बारिश ने ही मंदिर में की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को जैसे चौपट कर दिया है। वर्तमान में महाकाल मंदिर के जिम्मेदार भले ही श्रद्धालुओं को कितनी ही बढिय़ा व्यवस्था होने के दावे कर ले, लेकिन महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग के यह हालात देखकर दावों की सत्यता खुद ब खुद सामने आ रही है।

महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग हो या फिर भारत माता और चारधाम मंदिर क्षेत्र की बात करें, यहां पर चल रहे महाकाल क्षेत्र विस्तारीकरण के तहत धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों के चलते चारों ओर अव्यवस्थाएं साफतौर पर नजर आ रही हैं। ये अव्यवस्थाएं जिम्मेदारों को तो नजर नहीं आ रहीं, लेकिन इसके कारण श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में जरूर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

याद रहे कि श्रावण मास शुरू होने में अब महज चार दिन का समय शेष है। बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। यदि इसी प्रकार के हालात रहे तो श्रद्धालुओं को कितनी अव्यवस्थाएं होंगी इसका अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंच रहे श्रद्धालु मंदिर के आसपास हो रहे कीचड़ के कारण सबसे अधिक परेशान हैं। सुबह भी कई यात्रियों की चप्पल कीचड़ में सन गई और कुछ फिसलकर चोटिल भी हुए। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में न तो पानी की निकासी हो रही है और न ही कीचड़ साफ किया जा रहा है। लाइन में खड़े लोगों के बारिश से बचाव की भी अभी कोई व्यवस्था नहीं है।

Next Post

पांच महीने का चातुर्मास आज से शुरू

Thu Jun 29 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। देवशयनी एकादशी के साथ ही अब चातुर्मास शुरू हो गए हैं। 29 जून 2023 देवशयनी एकादशी के साथ ही भगवान विष्णु का विश्राम प्रारंभ हो जाता है और सृष्टि के संचालन का भार महादेव पर रहेगा। चातुर्मास में सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक, ये चार महीने रहते हैं, […]
Devshayani_Ekadashi 2021