वरिष्ठ नेताओं से संगठन को लेकर करेंगे चर्चा
उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने और शहर अध्यक्ष मामले में वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में गुजरात से अर्जुन मोढ़वाडिय़ा उज्जैन आ रहे हैं। वे साढ़े दस बजे उज्जैन पहुंच जाएंगे और कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे। दोपहर दो बजे बाद में मंदसौर के लिए चले जाएंगे। वहां विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। एक जुलाई को मल्हारगढ़ विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। इसी दिन नीमच में भी विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। 2 जुलाई को नीमच में मनासा और जावरा विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।
इंदौरा की रिपोर्ट भोपाल में पहुंची
इधर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर रिपोर्ट सौंपने वाले है। बताया जाता है कि उन्होंने उज्जैन के चार गुटों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा की थी। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक साथ बैठक भी की थी।
इस बैठक में सभी ने एकमत से कहा था कि आपकी सभी नेताओं से अलग-अलग और एक साथ बैठक हो चुकी है। उज्जैन से सभी नेताओं से हुई चर्चा के बाद आप अपने अनुभव के आधार पर आंकलन करके रिपोर्ट बनाए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट दें। उज्जैन के सभी वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला मान्य होगा।
विधानसभा के चुनाव के चलते सभी एकजुट
कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। इस दौरान अगर कांग्रेस नेता आपस में लड़ते रहे तो वे आम जनता को मौजूदा भाजपा सरकार की कमियां कैसे बताएंगे। उनकी आधी से ज्यादा ऊर्जा एक दूसरे से लडऩे में खत्म हो जाएगी। इसका भाजपा को लाभ मिलेगा और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र घट्टिया में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्षों की नियुुक्ति विधायक रामलाल मालवीय की अनुशंसा पर की गई है। इसमें लोकेन्द्रसिंह पंवार को अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घट्टिया, नितिराजसिंह झाला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उज्जैन ग्रामीण, शंकर पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्हेल ग्रामीण, गफ्फार पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ताजपुर, संजय आंजना अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पानबिहार, वकीलउद्दीन कुरैशी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्हेल शहर, कालुसिंह गरासिया कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घट्टिया, मुकेश पटेल कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उज्जैन ग्रामीण, राकेश पाटीदार कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्हेल ग्रामीण, राजेश शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पानबिहार तथा उमेश जैन कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्हेल शहर में नियुक्ति दी गई है।