गुरु पूर्णिमा से उज्जैन दर्शन हेतु महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों का संचालन: महापौर

शुभारंभ के दिन श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क

उज्जैन, अग्निपथ। 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नानाखेड़ा एवं देवास गेट बस स्टैंड से उज्जैन शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु‘महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिसका शुभारंभ गुरु पूर्णिमा पर किया जाएगा।

इस हेतु गुरुवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा बसों का अवलोकन करते हुए जो भी कार्य शेष बचे हैं उसे शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया ताकि बसों का संचालन गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर धार्मिक शहर होने के नाते प्रतिदिन यहां श्रद्धालुओं का आगमन होता है बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही शहर के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शनों का भी महत्व है इस हेतु महापौर मुकेश टटवाल द्वारा यह मंशा जाहिर की गई थी कि उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बसों का संचालन किया जाए, इसी क्रम में निगम की सिटी बसों की ब्रांडिंग करते हुए महाकाल लोक एक्सप्रेस का रूप दिया गया है जिसमें श्रद्धालु उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थल गढक़ालिका, सांदीपनि आश्रम, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, महाकाल लोक इत्यादि प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन निगम की बसों में कर सकेंगे।

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उज्जैन दर्शन के लिए निगम द्वारा जो महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों का संचालन किया जाएगा जिसमें गाइड की भी उपलब्धता होगी जो श्रद्धालुओं को प्रत्येक धार्मिक स्थलों के महत्व की जानकारी भी साझा करेगा एवं उन मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी देगा। इसी के साथ भस्मारती एक्सप्रेस जो कि इंदौर से प्रारंभ होगी बाबा महाकाल की भस्म आरती हेतु उसके भी परमिट शीघ्र जारी होते ही भस्मारती एक्सप्रेस बस का संचालन भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यातायात विभाग के प्रभारी कैलाश प्रजापत, वर्कशॉप विभाग के प्रभारी अधिकारी विजय गोयल उपस्थित थे।

Next Post

पीएचडी फर्जीवाड़ा: आज कार्य परिषद की बैठक में मात्र 12 रोल नंबर पर होगा फैसला

Thu Jun 29 , 2023
एक साल में हुई गड़बड़ी को दबाने का प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्व विद्यालय में पीएचडी फर्जीवाड़ा के नाम पर लोकायुक्त की एफआईआर होने के बाद होने वाली आज की कार्य परिषद की बैठक में हंगामे के आसार है। कार्यपरिषद की बैठक का जो एजेंड़ा जारी किया गया है। उसमें […]