पूर्व मंत्री के घर पारदी गैंग ने की थी चोरी, संदिग्ध हिरासत में

बाहर के बदमाश भी है शामिल, माल बरामद के बाद होगा खुलासा

उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड़ के एक गांव में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागिरदार के घर करीब डेढ़ माह पूर्व लाखों की चोरी पारदी गिरोह ने की थी। वारदात में अधिकांश बाहरी बदमाश शामिल थे। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया, लेकिन माल बरामद नहीं होने के कारण अब तक खुलासा नहीं किया है।

सर्वविदित है भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जागीरदार का नरवर स्थित ग्राम हरनावदा में पुश्तैनी मकान में उनके छोटे भाई दिनेश पंड्या रहते है।११ मई की रात जब परिवार आग के कमरे में सो रहा था चोर पीछली खिडक़ी तोडक़र घूस गए थे। चोर कमरे में रखी अलमारी में से १७.५० लाख रुपए,आधा किलो चांदी के जेवरात व १२ बोर की लाईसेंसी बंदूक ले गए थे।

सनसनीखेज चोरी करने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस ने खोजबीन की। पता चला वारदात बाहर के पारदी गिरोह ने की है। इसमें उज्जैन के भी दो बदमाश शामिल है। जानकारी के बाद पुलिस चिन्हित बदमाशों को खोजते हुए गुना से लेकर गुंजरात तक पहुंची और संदिग्धों को दबोच लिया,लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद भ अब तक माल नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही माल बरामद कर मामले का खुलासा किया जा सकता है।

रिवाल्वर छोड़ गए थे बदमाश

उल्लेखनीय है कि चोर अलमारी में से नकदी व जेवरात ले जाने के साथ पास टंगी १२ बोर की बंदूक ले गए थे, लेकिन अलमारी की दराज में रखी लोडेड रिवाल्वर छोड़ गए थे। घटना के संबंध में लाला जागिरदार ने बताया कि चोरों के सुराग मिलने व टीम के गुजरात भेजने की पुलिस ने जानकारी दी थी। बाद में क्यां हुआ पता नही,लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही माल व बंदूक बरामद हो जाएगी।

ऐसे हुई थी वारदात

११ मई तडक़े ५.३० बजे दिनेश की पत्नी किचन में चाय बनाने गई तो समीप का कमरा अंदर से बंद देख उन्हें शंका हुई थी। बेटे नितेश पीछे गली में गया तो खिडक़ी गायब देख उन्हें चोरी का पता चला था। बाद में जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड को घटना स्थल से कुछ दूर नाले में खिडक़ी की ग्रिल, बहीखाता व जेवरात के खाली डब्बे मिले थे। परिजनों ने बताया था कि गेंहू के १० लाख रुपए और शादी के गहने व कपड़े की खरीददारी के लिए ७.५० लाख रुपए पहले से रखे थे।

Next Post

फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वालों के बीच मारपीट

Thu Jun 29 , 2023
भारत माता मंदिर के पास हंगामा, 2 हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात भारत माता मंदिर के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले और प्रसाद की डलियां बेचने वालों के बीच शराब के पैसे नहीं देने पर विवाद हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हंगामे से अफरा-तफरी का […]