भारत माता मंदिर के पास हंगामा, 2 हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात भारत माता मंदिर के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले और प्रसाद की डलियां बेचने वालों के बीच शराब के पैसे नहीं देने पर विवाद हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हंगामे से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने दुकान लगाने वाले की शिकायत पर हफ्तावूसली और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर 2 को हिरासत में लिया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि देर रात महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर बने भारत माता मंदिर के पास फूलप्रसादी की दुकान लगाने वाले राहुल पिता भगवान श्रीवास निवासी संजय नगर की दुकान पर प्रसाद की डलिया बेचने वाले गौरव गोयल और अभिषेक दायमा पहुंचे थे। दोनों ने शराब पीने के एक हजार रूपये मांगे।
राहुल ने रूपये देने से मना कर दिया। दोनों ने गाली-गलौच करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। दोनों दुकान में घुस गये और राहुल के साथ मारपीट करने लगे। रात में महाकाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी, विवाद देख अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। मारपीट करने वाले दोनों युवकों को उनके साथी मौके से लेकर भाग निकले थे।
राहुल ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। एसआई जीएस खाटकिया ने बताया कि रात में हंगामा और मारपीट करने वालों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
मंदिर के आसपास संदिग्धों की तलाश
4 जुलाई से सावन मास की शुरूआत हो रही है। वहीं प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु महाकाल मंदिर दर्शन के लिये पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं के साथ भीड़ में वारदात और घटना ना हो इसको लेकर महाकाल थाना टीआई ने बताया कि मंदिर के आसपास संदिग्धों की तलाश शुरू की गई है। एक टीम लगातार संदिग्धों का पता लगाकर गिर तार कर रही है। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बुधवार को 28 संदिग्धों को पकड़ा गया था। संदिग्धों की तलाश में पुलिस का अभियान पूरे सावन-भादौ मास चलाया जाएगा।