उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन को कालभैरव मंदिर के आसपास की दुकानों पर मिलावटी लड्डू प्रसाद बिकने की शिकायत प्राप्त होने पर गुरुवार को कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा कालभैरव मंदिर के आसपास की दुकान पर प्रसाद के रूप में बिकने वाले लड्डू की जांच की गई एवं नमूना संग्रहण कार्यवाही की गई।
दुकानदारों द्वारा बताया गया कि उक्त लड्डू टोड़ी मोहल्ला भैरूगढ़ में रहने वाले योगेश मालवीय द्वारा सप्लाय किया जाता है। दल द्वारा निर्माण स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण कर बेसन लड्डू एवं वनस्पति के नमूनें जांच हेतु लिये जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये एवं निर्माण स्थल पर लायसेंस की शर्तों का पालन न होने से सुधार सूचना जारी करने की कार्यवाही की गई। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जावेगी।