वृद्ध के एटीएम से पैसे निकालकर की धोखाधड़ी

उज्जैन, अग्निपथ। सेवानिवृत्त मूक बधिर वृद्ध के साथ शातिर बदमाश ने मदद का झांसा देकर 1 लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

हाटकेश्वर कालोनी में रहने वाले शंकर पिता रघुनाथसिंह (67) जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त है। वृद्धावस्था के चलते वह बोल नहीं पाते है। उन्होने नीलगंगा थानना पुलिस को शिकायती आवेदन देकर बताया था कि 10 जून को सांवेर रोड निजी अस्पातल के पास एटीएम पर गये थे। जहां रूपये निकालते वक्त एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया था।

उसी दौरान एक युवक आया और उसने मदद का झांसा देकर एटीएम निकालने की बात कहीं। उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। उसने एटीएम निकाला लेकिन दूसरा दे दिया। पैसे नहीं निकलने पर वह घर चले गये। उसके बाद खाते से तीन बार में 1 लाख 12 हजार रूपये निकाल लिये। टीआई तरूण कुरील ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। एटीएम और आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। जल्द बदमाश का पता लगा लिया जाएगा।

ससुर की हत्या करने वाले दामाद का नहीं मिला सुराग

उज्जैन, अग्निपथ। 2 दिन पहले ससुर की चाकू से हमला कर हत्या करने वाले जमाई का गुरूवार को भी सुराग नहीं मिल पाया। उसकी तलाश में एक टीम शुजालपुर भेजी गई थी, जो खाली हाथ लौट आई है।

मंगलवार रात सेठीनगर चौराहा पर रहने वाले अशोक रायकवार (60) और उनके पुत्र नरेन्द्र (25) पर चाकू से जमाई सुरेश रायकवार निवासी शुजालपुर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। चाकू के गहरे घाव लगने से अशोक रायकवार की मौत हो गई थी। पुत्र नरेन्द्र घायल है। माधवनगर पुलिस ने हत्या और प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुरेश की तलाश शुरु की, लेकिन 2 दिन बाद भी उसका सुराग नहीं मिल पाया है। उसकी गिर तारी के लिये एक टीम शुजालपुर भेजी गई थी, जो गुरूवार को खाली हाथ लौट आई है। टीआई मनीष लोधा के अनुसार आरोपी की मां और बहन से उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बीच-बचाव करने पहुंचे थे पिता-पुत्र

गौरतलब हो कि मृतक अशोक रायकवार की बेटी आरती पति सुरेश से विवाद के बाद पिता और भाई के साथ रह रही है। घटना वाले दिन सुरेश सेठीनगर आया था और पत्नी से तलाक मांगने की बात विवाद कर रहा था। बेटी से जमाई को विवाद करता देख अशोक और नरेन्द्र उसे समझाने पहुंचे थे। जिसके बाद सुरेश ने ससुर और साले पर चाकू से हमला कर दिया था।

Next Post

गोदाम से सोयाबीन चुरा ले गए बदमाश नलखेड़ा कृषि उपज मंडी में चोरों की चांदी

Thu Jun 29 , 2023
नलखेड़ा, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में आए दिन सुरक्षा के अभाव में चोरों की चांदी हो रही है। व्यापारी वर्ग कृषि उपज मंडी प्रशासन की उदासीनता के कारण अपने माल की असुरक्षा का दंश झेल रहे हैं। विगत 2 दिनों से लगातार चोर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार […]