नलखेड़ा, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में आए दिन सुरक्षा के अभाव में चोरों की चांदी हो रही है। व्यापारी वर्ग कृषि उपज मंडी प्रशासन की उदासीनता के कारण अपने माल की असुरक्षा का दंश झेल रहे हैं।
विगत 2 दिनों से लगातार चोर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार रात्रि को भी 2:45 बजे श्री अरिहंत ट्रेडर्स के गोदाम से दीवार को कूदकर व्यापारी के गोदाम से दो कट्टे सोयाबीन ढेर में से भरकर ले गए हैं। इसके एक दिवस पूर्व खंडेलवाल ट्रेडर्स से 3 बोरी सोयाबीन भरकर ले गए गत रात्रि को अरिहंत ट्रेडर्स के मालिक गिरीश जैन एवं खंडेलवाल ट्रेडर्स के मालिक गिरिधर खंडेलवाल द्वारा रात्रि में 2:45 बजे के लगभग गश्त कर रहे पुलिस वालों को साथ लेकर मंडी प्रांगण में चोरों का सामना करने पहुंचे। उसके 5 मिनट पूर्व ही मंडी में अनायास एक मोटरसाइकिल की आवाज से और रोशनी के कारण चोर निकल कर भागे।
कृषि उपज मंडी में रात्रि काल में मंडी के आसपास से चारों ओर से मंडी के अंदर घुसकर चोर व्यापारियों के गोदामों में से माल भरकर एवं बाहर प्रांगण में रखे हुए माल को उठाकर ले जाते हैं। जिसकी व्यापारी द्वारा मौखिक तौर पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन मंडी प्रशासन की नींद आज तक नहीं खुली है।
चोरों द्वारा मंडी प्रांगण में व्यापारियों द्वारा रखे गए चौकीदारों पर आए दिन पत्थर बरसाना तथा चौकीदारों को धमकी देकर उनमें भय का माहौल पैदा किया जाता है। मंडी प्रांगण के आसपास चारों और दीवारों में नीचे सुरंग बनाकर चोर वारदातों को अंजाम देते हैं और दीवार पर लगे हुए तारों को काटकर चोरी का माल ले जाते हैं। मंडी प्रशासन की ढिलाई से व्यापारी में भय का माहौल व्याप्त है वर्तमान समय को देखते हुए व्यापारी मंदी की मार एवं चोरों द्वारा पहुंचाई जा रही हानि को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हैं। नलखेड़ा कृषि उपज मंडी में एक भी व्यापारी ऐसा नहीं बचा जिसके गोदामों से माल चोरी नहीं हुआ।