उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा टल गया। आम दर्शनार्थियों के प्रवेश मार्ग पर लगा टीन शेड जेसीबी की टक्कर मेें गिर गया। शुक्र है उस दौरान दर्शनार्थियों को रोक लिया गया था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। महाकाल मंदिर समिति कार्यालय के बाहर से काम निपटाकर जेसीबी महाकाल लोक होते हुए बड़े गणेश मंदिर के सामने जा रही थी। इसी मार्ग से आम दर्शनार्थी महाकाल मंदिर जाने के लिए प्रवेश करते हैं। यहां पर हाल ही में बारिश के कारण टीन शेड लगाया गया था। ऊंचाई अधिक होने से जेसीबी इस टीन शेड में फंस गई और पूरा शेड धराशायी हो गया।
दर्शनार्थियों को पहले ही रोक लिया था
जिस वक्त जेसीबी आ रही थी, उस वक्त सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने दोनों तरफ से दर्शनार्थियों की आवाजाही रोक ली थी। उनका यह निर्णय सराहनीय रहा और इस कारण टीन शेड गिरने से कोई भी दर्शनार्थी हताहत नहीं हुआ। बाद में दर्शनार्थियों को निर्माणाधीन शिखर दर्शन भवन की ओर से अंदर के लिए प्रवेश दिया गया।