उधार लेने के बाद दोस्त ने लगा दिया 8 लाख का चूना

5 माह बाद अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। दोस्त से जमीन खरीदने के नाम पर उधार लिये रूपये वापस नहीं लौटाकर अमानत में खयानत करने वाले पर 6 माह की जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

नानाखेड़ा महेश विहार कालोनी में रहने वाला अमन पिता राजेश वर्मा माधव क्लब मार्ग पर मोबाइल शॉप संचालित करता है। पिछले वर्ष दोस्त अशीष पंवार निवासी झाबुआ ने उससे जमीन खरीदने का हवाला देकर 8 लाख रूपये उधार लिये और कुछ महीने बाद वापस करने की बात कहकर जमानत के तौर पर चैक दिया। जनवरी माह में रूपये लौटाने की अवधि पूरी होने पर अमन ने उससे रूपये देने को कहा। उसने आनाकानी करना शुरू कर दिया। जिसके चलते जमानत के तौर पर दिया चैक बैंक में लगाया गया।

जहां सामने आया कि खाते में पैसे नहीं है, चैक बाउंस हो गया। अशीष के संपर्क नहीं करने पर उसकी शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आशीष काफी शातिर प्रवृति का है। उसने जावरा में भी ऐसे ही संजय भटिया के साथ 56 लाख की धोखाधड़ी की थी, जिसकी शिकायत जावरा में दर्ज है। नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि आशीष की तलाश में एक टीम झाुबआ मेघनगर भेजी जाएगी।

Next Post

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा

Fri Jun 30 , 2023
धार, अग्निपथ। जिले में दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में धार में नौगांव स्थित बंदीछोड़ मार्ग पर एक तेज गति रफ्तार बस ने एक युवक को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार बस (एमपी 09 एफए 9295) धार से झाबुआ की ओर जा रही थी। […]