शराब फैक्ट्री के कर्मचारी आपस में झगड़े, काम करने वाले ने गुंडे बुलाकर कम्पनी के सामने मजदूरों से की मारपीट

धार, अग्निपथ। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर तीन में स्थित जेके इंटरप्राइजेस शराब कंपनी के श्रमिकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया। वीडियो में एक वाहन में कुछ लोग तोडफ़ोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, सवारी वाहन में आदिवासी समाज के श्रमिक शराब फैक्ट्री में काम करने के लिए नालछा से पीथमपुर आते-जाते है। शराब फैक्ट्री के ठेकेदार का मजदूरी की बात को लेकर मजदूरों से विवाद हो गया। ठेकेदार अपने दोस्तों को बुला लाया। जैसे ही मजदूर फैक्ट्री से सवारी वाहन में काम करके बाहर निकले ठेकेदार के लोगों ने रास्ते में रोककर सवारी वाहन पर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद वीडियो देख कर आदिवासी संगठन जयस के कार्यकर्ता थाने पर पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की।

दो गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने एफआईआर दर्ज कर वीडियो के आधार पर दो लोगों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच प्रारंभ कर दी। बताया जाता है कि शराब कंपनी में ठेकेदार स्थानीय होने के कारण आए दिनरंगबाजी करता है। मजदूरों से डरा धमकाकर काम करवाता है। पूर्व में भी इस तरह की कई बार शिकायतें भी हो चुकी है। वही आदिवासी संगठन जयस इस मामले को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।

Next Post

नर्मदा का जल स्तर बढ़ा, 867 फीट पर पहुंचा वर्षाकाल की प्रथम जल बढ़ोतरी

Fri Jun 30 , 2023
देवास/नेमावर, अग्निपथ। नर्मदा के कैचमेंट क्षेत्र में चल रही भारी बरसात के चलते नेमावर में नर्मदा का जल स्तर समुद्र तल से 867 फीट पर पहुंचा है। फिलहाल जलस्तर थमा है। क्षेत्र की नर्मदा की सहायक नदियों जामनेर, बागदी, गोनी, ककड़ी, शिप आदि में जल स्तर सामान्य होने के कारण […]