महाकाल में तीन सौ पुलिसकर्मियों की प्रतिदिन रहेगी तैनाती

सावन मास में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू

उज्जैन, अग्निपथ। 4 जुलाई से सावन महोत्सव की शुरूआत होने जा रही है। इस बार श्रावण-भादौ मास 60 दिनों का रहेगा। जिसके चलते प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। महाकाल मंदिर और आसपास श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 300 जवानों की तैनाती की जायेगी।

महाकाल लोक बनने के बाद धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की सं या लगातार बढ़ती जा रही है। 4 जुलाई से सावन मास की शुरूआत होने जा रही है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु मंदिर पहुंचेगें। जिनकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। 60 दिनों में श्रावण भादौ महोत्सव के दौरान प्रतिदिन मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में 300 जवानों की तैनाती 3 शिफ्टों में की जायेगी।

पूरे जिले से पुलिस बल को बुलाया जायेगा। प्रति सोमवार निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मंदिर से लेकर सवारी मार्ग और रामघाट तक सुरक्षा की दृष्टि से 1500 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रभावित ना हो इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही है। पुलिस जवानों के साथ पुलिस नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सहयोग भी लिया जायेगा।

संभाग से बुलाया जाएगा बल

श्रावण-भादौ मास में निकली वाली सवारी के दौरान जिले का पुलिस बल लगाया जायेगा। वहीं शाही सवारी के दौरान संभाग स्तर से पुलिस बल बुलाया जायेगा। जिसमें एएसपी, सीएसपी, टीआई से लेकर राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा की कमान सौंपी जायेगी। शाही सवारी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है। शाही सवारी में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है।

Next Post

शासकीय कार्य में बाधा प्रकरण: पटवारी की न सदस्यता जाएगी न चुनाव लडऩे पर रोक लगेगी

Sat Jul 1 , 2023
जीतू पटवारी को एक साल की सजा सुनाई है एमपी-एमएलए कोर्ट ने उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और उज्जैन के कांग्रेस नेता सुरेंद्र मरमट को एमपीएमएलए कोर्ट ने शासकीय कार्य में बाधा के प्रकरण में एक -एक साल की सजा सुनाई है। परन्तु दोनों को जमानत पर छोड़ दिया […]