जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नोटिस जारी

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण की पाक्षिक समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तृतीय फेज एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ई-केवायसी व आधार सीडिंग के लिये दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने पर असंतोष व्यक्त किया तथा जिले के सभी तहसीलदारों को एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस देने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने निम्नानुसार निर्देश दिये जिले के सभी एसडीएम प्रत्येक मंगलवार को पटवारियों की बैठक लेकर पटवारीवार राजस्व कार्यों के लक्ष्यों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तृतीय फेज में अन्तिम निराकरण के लिये शेष 5340 प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाये एवं पात्र लोगों को भू-अधिकार पत्र वितरित किये जायें। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत ई-केवायसी से शेष 19083 बैंक खातों का ई-केवायसी एवं आधार सीडिंग का कार्य आगामी तीन दिवस में पूर्ण किया जाये।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण सम्बन्धित आरसीएमएस पोर्टल के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने दिये गये लक्ष्य 65 प्रतिशत निराकरण को प्राप्त नहीं करने के कारण सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उज्जैन एवं घट्टिया अनुविभाग क्षेत्र में स्थित 84 महादेव मन्दिरों के निरीक्षण करने के निर्देश सम्बन्धित एसडीएम को दिये गये।

Next Post

इंदौर के सरकारी अस्पताल में तीन लाख रुपए में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा

Sat Jul 1 , 2023
इंदौर, अग्निपथ। किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारवालों के लिए राहत की खबर है। अब इंदौर में पहली बार सरकारी अस्पताल में भी किडनी का ट्रांसप्लांट हो सकेगा। सरकारी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में इसी महीने के आखिरी से किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएंगे। इससे पहले यह […]