आंगनवाड़ी में नौनिहालों को घटिया मध्याह्न भोजन

भोजन में दाल की जगह मिल रहा बच्चों को सिर्फ पीला पानी

नागदा, अग्निपथ। शहर की आंगनवाडिय़ों में निम्न गुणवत्ते के मध्याह्न भोजन वितरण को लेकर शनिवार को चेतनपुरा आंगनवाड़ी केंद्र पर अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक ओर सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए योजना चला रहा है वहीं विभाग के कुछ अधिकारियों की अनदेखी के कारण नौनिहालों को गुणवत्ताहीन भोजन मिल रहा है।

आंगनवाड़ी के मध्याह्न भोजन में नौनिहालों को दी जाने वाली दाल में यदि आप माईक्रोस्कोप या बिल्लोरी कांच लेकर देखो तो भी दाल नहीं दिखाई देगी, सिर्फ पीले रंग का पानी ही पानी दिखाई देगा, जिसको लेकर शनिवार को चेतनपुरा स्थित आंनगवाड़ी केंद्र पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि लगातार दो माह से इस तरह का मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है। जिसको लेकर वार्ड पार्षद उषा रामचंद्र सिसोदिया को भी अवगत कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

अभिभावक देवा ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर शनिवार को जब पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र सिसोदिया मोबाईल पर सूचना देकर मौके पर आने को कहा तो वह नहीं आए, जब सिसोदिया को पता चला कि मामला मीडिया तक जा पहुंचा है तो तुरंत आंनगवाड़ी केंद्र पर पहुंचे और अपनी ढपली अपनी राग की तर्ज पर कहने लगे कि ऐसा मध्याह्न भोजन को जानवरों को भी नहीं दिया जाता है।

पार्षद की मौजूदगी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने पंचनामे नामा बनाया। आंगनवाड़ी में जिनके बच्चे आते है उनके अभिभावकों ने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो मामले को लेकर जनसुनवाई में पहुचेंगे और शिकायत करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने भी सबके सामने स्वीकार किया कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है, मध्याह्न भोजन की सप्लाई मदनी स्वसहायता समुह द्वारा की जाती है।

मदनी स्वसहायता समूह को पूर्व में भी समझाईश दे चूके है अब अति हो गई है उनको नोटिस जारी किया जाएगा, ताकि गुणवत्ता में सुधार कर सके। एनयुएलएम में हमारे पास बहुत सारे स्वसहायता समूह है उनको भी अवसर दिया जाएगा।

– मुकेश वर्मा, सीडीपीओ, नागदा

Next Post

गुरू पूर्णिमा पर उज्जैन के दाऊदी बोहरा प्रबुद्धजनो ने किया स्वामी अवधेशानंदजी का स्वागत

Sun Jul 2 , 2023
उज्जैन अग्निपथ। जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी गिरि  महाराजका गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर इन्दौर आगमन के दौरान उज्जैन बोहरा समाज जन ने स्वागत किया। इस मौके पर समाज के प्रबुद्धजन हाजी क़ुतुब फातेमी , मोईज़दीन लठ्ठावाला, श्रीमती नाज़िमा कुतुब फातेमी (व्याख्याता), ख़ोज़ेमा चांदाभाई वाला एवं ज़ाहिद बंदुक़वाला […]