व्यापारी भाइयों को लूटने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, 4 आरोपियों की तलाश

धार, अग्निपथ। बाग के टांडा रोड पर व्यापारियों पर धारदार हथियार से हमला कर लूट की वारदात करने वाली गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी जब्त किया है। वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

पुलिस के अनुसार 26 जून की सुबह व्यापारी अंकित पिता बद्रीलाल राठौड अपने भाई दिलीप राठौड के टांडा बायपास रोड किनारे पल्ली की दुकान लगाकर नीम की निम्बोली खरीदी कर रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग और एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और व्यापारियों से रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास करने लगे। जब व्यापारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने दिलीप राठौड़ पर धारदार हथियार और पत्थरों से हमला कर दिया।

जिसमें व्यापारी दिलीप बुरी तरह घायल हो गए बदमाशों की धरपकड़ के लिए मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर, बाग थाना प्रभारी जगदीशचन्द्र निनामा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पल्ली व्यापारियों के साथ लूट की वारदात करने वाले बाजु उर्फ केरमसिंह पिता कैलसिंह और उसके साथी सुनील पिता भंवरसिंह मिलावा निवासी पिपलावा, थानसिंह उर्फ थाजिया पिता कमलसिंह डावर निवासी आम पिपलावा, भाईजान पिता रिकुमनिावा निवासी ग्राम गुडदलिया के घरों में पुलिस ने दबीशें दी।

पुलिस की दबीशों में आरोपी बाजु उर्फ केरमसिंह पिता कैलसिंह पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी से लूट की वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी जप्त किया है। अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।आरोपी बाजु टांडा थाने का फरार स्थाई वारंटी भी है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

कार्रवाई में बाग थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र निनामा, एसआई मिलदार सिंह बघेल, एएसआई राजेश चौहान, कमलेश राठौडिया, प्रधान आरक्षक भावसिंह, कुन्दन, रेलमसिह भिन्डे, आरक्षक सीताराम, शहादर, राहुल का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

क्षिप्रा नदी में प्रदूषण के कारण मर रहीं मछलियां

Sat Jul 1 , 2023
महिदपुर, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी में प्रदूषण के कारण क्षेत्र के रहवासी तो परेशान हैं ही जलजीव भी मौत का शिकार हो रहे हैं। प्रदूषित जल के कारण विगत दो दिनों में महिदपुर की क्षिप्रा नदी में हजारों की संख्या में मछलियां मर गई हैं। यह आरोप म.प्र. कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता […]