गुरू पूर्णिमा पर उज्जैन के दाऊदी बोहरा प्रबुद्धजनो ने किया स्वामी अवधेशानंदजी का स्वागत

उज्जैन अग्निपथ। जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी गिरि  महाराज
का गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर इन्दौर आगमन के दौरान उज्जैन बोहरा समाज जन ने स्वागत किया। इस मौके पर समाज के प्रबुद्धजन हाजी क़ुतुब फातेमी , मोईज़दीन लठ्ठावाला, श्रीमती नाज़िमा कुतुब फातेमी (व्याख्याता), ख़ोज़ेमा चांदाभाई वाला एवं ज़ाहिद बंदुक़वाला ने पीतल की गाय बछड़े की मूर्ति  एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर आचार्य श्री का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विशिष्ट रूप से म.प्र. शासन में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट एवं इंदौर के प्रमुख उद्योगपति संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Next Post

मंडी अधिनियम में सुधार की कवायद: किसी को नहीं पता क्या सुधार होंगे हवा में अफसर मांग रहे सुझाव

Sun Jul 2 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी से जुड़े लोगों से सरकार ने मंडी अधिनियम 1972 में सुझाव मांगे हैं। परन्तु न तो अफसरों को पता है और न ही वे सुझाव देने वालों को कुछ बता पा रहे हैं। केवल एक पत्र देकर उनसे कहा जा रहा है कि मंडी अधिनियम […]

Breaking News