उज्जैन, अग्निपथ। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जयिनी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। उज्जैन में उन्होंने गुरु सांदिपनी से शिक्षा ग्रहण की थी और 64 कलाओं में पारंगत हुए थे। यहां गुरु सांदीपनि आश्रम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और शिक्षा प्रारंभ करने वाले बच्चों से पाटीपूजा भी करवाई जाती है।
गुरु सांदीपनि से यहां पर भगवान श्री कृष्ण बलराम और सुदामा ने शिक्षा ग्रहण की थी। श्री कृष्ण ने गुरु सांदीपनि से 4 दिन में 4 वेद, 6 दिन में 6 शास्त्र,16 दिन में 16 विधा,18 दिन में 18 पुराण सहित कुल 64 दिन में 64 अलग – अलग कलाओं का ज्ञान अर्जित किया था।
अंकपात क्षेत्र स्थित गुरु सांदीपनि की तपोभूमि है। इसको द्वापर युग के समय से सारी दुनिया में धर्म, अध्यात्म और वैदिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम स्थान माना जाता रहा है।
मंदिर के पुजारी रूपम व्यास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर सुबह पंचामृत अभिषेक पूजन हुआ। संगम के जल से भगवान सांदीपनि का स्नान कराया। गोमती नदी के जल से अभिषेक पूजन किया।