चलित भस्मारती आज से, गर्भगृह में प्रवेश बंद
उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार से सावन माह प्रारंभ हो रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में कई व्यवस्थाएं बदली-बदली नजर आयेगी। इस बार सावन का अधिकमास भी है। ऐसे में देशभर से श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं।
सावन के सोमवार पर अत्यधिक भीड़ की संभावना देखते हुए दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय के पास से महाकाल लोक होकर मानसरोवर से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अन्य दिनों में इस मार्ग के साथ हरसिद्धि से बड़ा गणेश होकर मानसरोवर से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। उनके लिए जूता स्टैंड, पार्किंग, लड्डू प्रसादी काउंटर बनाए जा रहे हैं।
यह रहेगी मंदिर में प्रवेश व्यवस्था
- मंदिर समिति द्वारा तय की गई व्यवस्था के मुताबिक कावड़ यात्रियों का प्रवेश विशेष द्वार से होगा।
- कावड़ यात्री मंगलवार से शुक्रवार तक जलाभिषेक कर सकेंगे। अन्य दिनों में जलाभिषेक के लिए अनुमति नहीं होगी।
- सामान्य दर्शनार्थी महाकाल लोक से प्रवेश करेंगे और मानसरोवर से होते हुए नए फैसेलिटी-2 से होकर पुराने फैसेलिटी से होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे।
- 250 रुपए की रसीद वाले शीघ्रदर्शन अनुुमतिप्राप्त दर्शनार्थी बड़े गणेश मंदिर के सामने से चार नंबर गेट से होकर विश्रामधाम से सभामंडप जाकर बैरिकेड्स से दर्शन के बाद निर्गम कराया जाएगा।
- शीघ्र दर्शन रसीद प्रोटोकॉल ऑफिस, गेट नंबर 1 और 4 पर भी मिलेगी इसी तरह वीआईपी को गेट नंबर एक यानी महाकाल प्रशासनिक कार्यालय के सामने से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
- वीवीआईपी यानी अतिविशिष्ट लोगों को निर्माल्य गेट से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
- सावन-भादौ माह के दौरान नियमित दर्शनार्थियों को गेट नंबर चार से विश्रामधाम से सभामंडप होकर बैरिकेड्स से दर्शन करवाए जाएंगे।
- हरिओम जल भस्मआरती के पहले नियमित रूप से आने वाले श्रद्धालु चढ़ा सकेंगे।
यह व्यवस्था रहेगी दर्शन की
भस्मारती – अगर आप भस्मआरती में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन अनुमति की सुविधा है। ऑनलाइन अनुमति के लिए 200 रुपए शुल्क तय है और यह एक महीने पहले बुकिंग की जा सकती है। इसी तरह ऑफलाइन बुकिंग अनुमति के लिए एकदिन पहले मंदिर समिति के बाहर बने कार्यालय में आवेदन देना होता है। यह नि:शुल्क है। अगर आपको पास कोई अनुमति नहीं है तो बिना अनुमति वाले चलित लाइन से भस्मआरती दर्शन कर सकेंगे।इसके तहत भस्मारती के दौरान लाइन चलाकर दर्शन कराने की व्यवस्था है।
गर्भगृृह में प्रवेश बंद- गर्भगृह में प्रवेश 4 जुलाई यानी सावन माह के पहले दिन से लेकर 11 सितंबर तक 70 दिन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान केवल पंडे-पुजारी ही पूजन के लिए गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे में जलाभिषेक पूजन जो कि 750 रुपए की रसीद बनवाने पर गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति के साथ होता है वह भी बंद रहेगा।
शीघ्र दर्शन व्यवस्था- 250 रुपए की टिकट लेकर दर्शनार्थी शीघ्र दर्शन व्यवस्था का लाभ ले सकेंगे। इसे ऑनलाइन मंदिर की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। मंदिर के काउंटर से भी यह रसीद मिलेगी।
नंदी हॉल से दर्शन – केवल प्रोटोकॉल यानी विशेष अनुमति प्राप्त लोगो को ही मिलेगा।
डायवर्सन प्लान व प्रतिबंधित मार्ग
- बडऩगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर एवं नीमच जाने वाले बड़े वाहन एवं बसें शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेगें।
- देवास गेट बस स्टैण्ड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक ट्री एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगे।
- चार पहिया वाहन हरिफाटक ट्री से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगे।
- चार पहिया वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला तरफ, तेलीवाड़ा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल तरफ नहीं जा सकेंगे।
- व्ही.आई.पी. मार्ग (समस्त प्रोटोकॉल)
व्ही.आई.पी. / प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट, गदापुलिया, हरिफाटक ट्री, बेगमबाग से सीमेंटेड मार्ग होकर भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेगें।
इमरजेंसी प्लान
- यदि अंदर की सभी पार्किग भर जाती है तो इन्दौर, देवास की ओर से आने वाले वाहनों की इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में खड़ा कराया जायेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग की पार्किंग भर जाने पर इन्दौर से आने वाले वाहनों की प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में पार्किंग कराया जायेगा
इन मार्गों पर जाने से बचें स्थानीय रहवासी
1. हरिफाटक चौराहे से गोपाल मंदिर एवं रेलवे स्टेशन तरफ।
2. दौलतगंज चौराहे से महाकाल घाटी की ओर।
3. शंकराचार्य चौराहा छोटी रपट से दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर, कार्तिक चौक तरफ।
4. महाकाल घाटी चौराहे से चौबीस खंभा माता मंदिर, मराठा धर्मशाला से हरसिद्धी पाल तरफ एवं गुदरी चौराहे से पानदरीबा, कहारवाडी़ तरफ।
पार्किंग व्यवस्था
- इन्दौर, देवास एवं भोपाल की ओर से आने वाले दर्शनार्थी लालगेट से होते हुऐ हरिफाटक चौराहा पर मन्नत गार्डन, वांकणकर ब्रिज पार्किंग, ब्रिज के नीचे पार्किंग पर वाहन पार्क करेंगे। यह पार्किंग भर जाने पर हरिफाटक चौराहा से कचरा घर जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग नृसिंहघाट टर्निंग से कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला पार्किंग, कलोता समाज, नृसिंहघाट पार्किंग की ओर वाहन जायेंगे। यह पार्किंग भर जाने के बाद उजडखेडा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा से वाहनों को कार्तिक मेला मैदान पार्किंग में भेजे जायेगें ।
- बडनगर, रतलाम, नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने चार पहिया वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे। दो पहिया वाहनों से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन शंकराचार्य चौराहा, सिंहस्थ द्वार, छोटी रपट से गणगौर दरवाजा होते हुये रामानुजकोट से हरसिद्धी पाल पार्किंग में जाकर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- आगर रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन मकोडियाआग चौराहा, खाक चौक, जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से होते हुये कार्तिक मेला मैदान में जाकर पार्क कर सकेंगे।
- मक्सी रोड की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पांडयाखेड़ी चौराहा, पाईप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होते हुये हरिफाटक चौराहे के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगें।