रैकी कर पारदी गिरोह ने की थी वारदात,चार रिमांड पर,तीन की तलाश

हाईड्रोलिक कटर से काटे थे खिडक़ी के सरिए, 25 हजार रुपए ईनाम

उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व मंत्री शिवनारायण जागिरदार के देवासरोड़ स्थित घर चोरी पारदी गिरोह ने रैकी कर की थी। पुलिस ने चार आरोपियों को पकडक़र लाखों रुपए सहित माल बरामद कर उन्हें रिमांड पर लिया है,जबकि तीन का सुराग नहीं मिला है।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जागीरदार के नरवर स्थित ग्राम हरनावदा के मकान में उनके छोटे भाई दिनेश पंड्या रहते हंै।११ मई की रात जब परिवार आगे के कमरे में सो रहा था चोर पीछली खिडक़ी के रास्ते घूसकर अलमारी में से करीब १७ लाख रुपए,आधा किलो चांदी के जेवरात व १२ बोर की लाईसेंसी बंदूक ले गए थे। जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात गुना निवासी सुरेंद्र पारदी गिरोह ने की है। इस पर पुलिस ने सुरेंद्र्र,देवास के सनील,पंवासा के साहिल व गौतम को गुजरात भागते समय ट्रेन में से दबोच लिया। उनसे ५.७३लाख रुपए,चांदी के सिक्के,मूर्ति,आभूषण व बंदूक जब्त हो गई। चारों ने कबूला कि वारदात में गुना का जानू,पंवासा का जैकी व सिद्धांत भी शामिल थे। पुलिस ने शेष रकम बरामद करने व तीनों का पता लगाने के लिए चारों आरोपियों को ५ जुलाई तक रिमांड पर ले ििलया।

ससुराल आकर बनाई योजना

पुलिस रिकार्डनुसार सुरेंद्र का पंवासा में ससुराल है। पकड़ाए सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार है। यह बड़ा हाथ मारने के लिए लगातार रैकी कर रहे थे। जागीरदार का बड़ा घर देख ससुराल आए सुरेंद्र को जानकारी दी। उसने साथी जानू के साथ चोरी की योजना बनाई।पुलिस को पता चला है कि इस गैैंग ने गुजरात,मुंबई सहित कई शहरों में चोरियां की है। इनसे यहां की और वारदातेंखुल सकती है।

आधुनिक उपरकरणों से वारदात

पुलिस ने आरोपियों से ताला तोडऩे के उपकरणों के साथ दो हाईड्रोलिक कटर भी बरामद किए है। आरोपियों ने कबूला कि इसी कटर से जागीरदार के मकान में पीछे की खिडक़ी के सरिए काटकर घूसे थे।टीआई संजय मंंडलोई ने मीडिया के समक्ष कटर से मोटा सरिया काटकर डेमो भी दिखाया और बताया कि चोरों का आधूनिक तकनिकी से पता लगाकर क्राईम ब्रांच व साईबर सेल ने पकड़ा है।

टीम को 25 हजार का ईनाम

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया सनसनी ोज चोरी करने वालों पर एसपी सचिन शर्मा ने दो हजार का ईनाम घोषित किया था। चोरों को पकडऩे में डीएसपी संतोष कौल,साईबर सेल प्रभारी प्रतिक यादव,एसआई गणपत सिंह मुजाल्दा,एएसआई पवन कुशवाह,रामप्रकाश वाजपेई, प्रआ. सुभाष पटेल, सोमेंद्र दुबे, रुपेश बिड़वान,, कुलदीप भारद्वाज,कृपा शंकर,प्रेम समरवाल, महेश जाट, राजपाल चंदेल, आरक्षक गजधर शर्मा,राहुल पांचाल, अरविंद पटेल, विशाल आर्य, देवानंद,बलराम सिंह गुर्जर,अनिस मंसूरी, गुलशन चौहान व सैनिक सुनिल सिंह की मुख्य भूमिका रही है। प्रेस कांफ्रेस में चोरों के पकड़ाने पर लाला जागीरदार ने टीम को २५ हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की।

Next Post

तेजगति से दौड़ते वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

Mon Jul 3 , 2023
दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात तेजगति से दौड़ते चार पहिया वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हुए थे, जिन्हे जिला अस्पातल लाया गया। डॉक्टरों ने एक को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। दूसरा का उपचार चल […]