4 बसों से श्रद्धालु महाकाल, हरसिद्धि, मंगलनाथ सहित प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन नगर पालिका निगम ने महाकाल के भक्तों को नई सौगात दी है। श्रद्धालुओं को उज्जैन शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चार महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों की शुरुआत की गई है। भक्तों को बस की सुविधा नानाखेड़ा और देवास गेट बस स्टैंड से मिलेगी। बस का किराया 100 रुपए प्रति श्रद्धालु रखा गया है। पहले दिन सभी यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा करने को मिलेगी।
धार्मिक शहर उज्जैन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आगमन हो रहा है। इसको देखते हुए नगर निगम उज्जैन ने सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 4 बसों के संचालन शुरू किया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल ने हरी झंडी दिखाकर महाकाल के जयकारों बसों को रवाना किया।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि दो बस नानाखेड़ा और दो बस देवास गेट बस स्टैंड से चलेगी। श्रद्धालु बस से उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थल महाकाल मंदिर, रामघाट, मंगलनाथ मंदिर, गढक़ालिका, सांदीपनि आश्रम, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, सिद्धवट घाट, यंत्र महल, इस्कॉन मंदिर महल इत्यादि प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए भक्तों को 100 रुपए शुल्क देना होंगे। हालांकि पहले दिन गुरु पूर्णिमा पर सभी यात्रियों के लिए बसों में यात्रा फ्री रखी गई है। बस में बैठे यात्रियों ने बस के संचालन को भक्तों के लिए बड़ी सौगात बताया।
पहले दिन नि:शुल्क बस सुविधा
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया गया कि उज्जैन दर्शन के लिए निगम द्वारा महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों का संचालन शुरू हुआ है। जिसमें गाइड की भी उपलब्धता होगी जो श्रद्धालुओं को प्रत्येक धार्मिक स्थलों के महत्व की जानकारी भी साझा करेगा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर से बसों का संचालन शुरू, प्रथम दिन सभी यात्रियों के लिए बस सुविधा नि:शुल्क रखी गई।
यह रहेगा बसों का शेड्यूल
प्रारंभ में दो गाड़ी चलाई जांएगी। एक महाकाल मंदिर से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 2 बजे से शाम को 8 बजे तक और दूसरी बस देवास गेट से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 2 बजे से शाम 8:00 बजे तक। एक बस देवास गेट बस स्टैंड से एक बस महाकाल मंदिर से चलाएंगे। देवास गेट बस स्टैंड से चलने वाली बस सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, सिद्धवट, काल भैरव, भृर्तहरि गुफा, गढक़ालिका, चिंतामन गणेश, इस्कॉन मंदिर, शनि मंदिर, चार धाम, हरसिद्धि होते हुए महाकाल और लास्ट पॉइंट देवास गेट पहुंचेगी। महाकाल से चलने वाली बस चार धाम, हरसिद्धि, इस्कॉन मंदिर, शनि मंदिर, चिंतामन गणेश, भृर्तहरि गुफा, गढक़ालिका, काल भैरव, सिद्धवट, मंगलनाथ, सांदीपनि आश्रम, महाकाल पहुंचेगी।