आरपीएफ ने मानव तस्करी से बचाव के बताये उपाय

संस्था स्नेह के सेल्फ एड्वोकेट्स एवं शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

नागदा, अग्निपथ। लायंस ऑफ नागदा की स्थाई परियोजना और देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में रेल्वे पुलिस फ़ोर्स नागदा द्वारा मानव तस्करी से बचाव विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया कि आर पी एफ नागदा के टी आई अवधेश कुमार पांडे, एस आई नेहा घोरमारे तथा प्रधान आरक्षक राजेश दुबे ने बौद्धिक सेल्फ एड्वोकेट्स को अनजान व्यक्तियों द्वारा खाद्य सामग्री दिए जाने पर न लेने, माता- पिता, परिजन या शिक्षक द्वारा गलती पर डांटने पर गुस्से में अकेले घर या स्कूल से बाहर न जाने, मुश्किल समय पर पुलिस से संपर्क करने आदि विषयों को विस्तार से बताते हुए इनके खतरों से अवगत कराया।

बौद्धिक दिव्यांग बालिकाओं को भी गुड टच , बेड टच सहित अनजान व्यक्तियों के द्वारा पीछा करने या किसी भी प्रकार से परेशान करने पर शिक्षक एवं माता पिता को जानकारी देने सहित अनेक विषयों पर जानकारी प्रदान की। बौद्धिक दिव्यांग सेल्फ एड्वोकेट्स ने अधिकारियो के विभिन्न प्रश्नों के जवाब भी रोचक अंदाज में दिए। इस अवसर पर संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि स्नेह में प्रतिदिन एक पीरियड सेल्फ एडवोकेसी का होता है जिसमे इस प्रकार की बातों से विशेष शिक्षकों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

आर पी एफ के अधिकारियों ने स्नेह की कार्यप्रणाली को भी विस्तार से समझा एवं इसकी प्रसंशा करते हुए आवश्यकता होने पर हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर उपनिदेशक महेश राठोड़, सुनील गौतम, रमेश सिलावट, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, रंजीता तंवर, पप्पू पनोला एवं अनिल कँवर आदि मौजूद थे।

Next Post

ट्रक ने कांग्रेस नेता को मारी टक्कर, मौत

Tue Jul 4 , 2023
उज्जैन रोड पर आए दिन हो रहे हादसे, किया चक्काजाम देवास, अग्निपथ। एक कांग्रेस नेता को उज्जैन रोड इटावा में पुलिस चौकी के समीप मंगलवार को वहां से गुजर रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद […]