हथियारों से लैस बदमाश बना रहे थे डकैती की योजना

उज्जैन, अग्निपथ। हथियारों से लैस बदमाश रविवार-सोमवार रात पेट्रोल प प पर डकैती डालने की फिराक में पहुंचे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को हिरासत में लिया। जिसमें दुष्कर्म का आरोपी भी शामिल होना सामने आया है। बदमाशों के पास से घातक हथियार बरामद किये गये है।

घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि रात ढाई बजे के लगभग जैथल टेक के समीप सडक़ किनारे कच्चे रास्ते पर हथियारों से लैस कुछ बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की और पांच बदमाशों को हिरासत में लिया गया। मौके से बदमाशों की 2 बाइक, एक देशी कट्टा पिस्टल, 6 कारतूस, चाकू, पाइप और मिर्ची पाउडर बरामद किया गया। पांचों को थाने लाकर पूछताछ की गई।

बदमाशों ने कबूल किया कि जैथल टेक पर बने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार हिरासत में आये बदमाश अनिल ठाकुर धाररोड इंदौर, मोह मद अब्दुल महू रोड़ इंदौर, राहुल जैन इंदौर हाल मुकाम ग्राम ब बोरा, धु्रव पचौरी सोनपुर सागर ओर आकाश चौहान द्वारकापुरी इंदौर होना सामने आये है। सभी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया। सोमवार दोपहर सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

एक बदमाश दुष्कर्म का आरोपी

टीआई विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि योजना बनाते गिर त में आया एक बदमाश अनिल ठाकुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज है। कुछ दिनों पहले पंवासा थाने पर गलपुरा में रहने वाली नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि अनिल ठाकुर ने उसे तीन साल कानीपुरा मार्ग पर बंधक बनाकर रखा था और दुष्कर्म करता रहा था। वह गर्भवती हो गई थी। उसने निजी अस्पताल में डिलेवरी भी कराई थी। उसके बाद से वह धमकी दे रहा है। पंवासा पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटनास्थल घट्टिया थाना क्षेत्र का होने पर जांच क लिये भेजा था।

Next Post

सावन के पहले दिन करीब दो लाख दर्शनार्थी ने किये दर्शन

Tue Jul 4 , 2023
श्री महाकाल मंदिर में 35 से 40 मिनट में सामान्य दर्शनार्थियों को कराये जा रहे हैं नि:शुल्क दर्शन उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों को मानसरोवर द्वार से नि:शुल्क दर्शन हो रहे हैं। जिसमें उनको 35 से 45 मिनट तक का समय लग रहा है। आज सावन के […]