धार, अग्निपथ। धरमपुरी के लुन्हेरा बंजारी में फायनेंस कंपनी के एजेंट से लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। कलेक्शन एजेंट ग्रामीण क्षेत्रो से फायनेंस कंपनी का कलेक्शन कर लौट रहा था तभी बाइक सवार बदमाशें ने कलेक्शन एजेंट के गले से चलती बाइक पर पैसों से भरा बैग लूट लिया।
कलेक्शन एजेंट को लूटने के बाद एजेंट चिल्लाते हुए बदमाशों के पीछे भाग। एजेंट के चिल्लाने से ग्रामीणों ने एक बदमाश को पीछा कर पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। धरपमुपरी पुलिस पकडे गए बदमाश से पुछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
दरअसल खरगोन निवासी लवकुश पिता दशरथ एलएनटी फायनेंस कंपनी में लोन की राशि वसूली का काम करता है। लवकुश ग्राम धरमपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों से फायनेंस कंपनी की लोन राशि का कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी लुन्हेरा बंजारी में पुलिया के समीप दो मोटरसाकिलों से तीन बाइक सवारों ने उसका पीछा किया और मोटरसाइकिल को एजेंट के समीप लाकर स्टैंड नीचे होने की बात कही।
जब एजेंट ने स्टैंड की ओर देखा तो बदमाशों ने उसके गले से पैसों से भरा बैग छिन लिया। बदमाश बैग छिनकर भागने लगे तो एजेंट चिल्लाते उनके पीछे दौड़ा। बदमाश एजेंट से एक लाख 38 हजार नगदी और फायनेंस मशीन के साथ दस्तावेज छिनकर भागने लगे।
ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा
फायनेंस एजेंट को लूटने के बाद बदमाश बंजारी की और भागने लगे। भागने के दौरान पास ही स्थित ग्रामीणों ने घाटी पर एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश को पकड लिया और पुलिस हवाले कर दिया। धरमपुरी पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।