भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए नगर-ग्राम रक्षा समिति को ट्रेनिंग
उज्जैन, अग्निपथ। भूत भावन महाकाल की सवारियों को लेकर भीड़ नियंत्रण यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के सैकड़ों सदस्यों को एएसपी आकाश भूरिया सीएसपी ओपी मिश्रा एवं जिला संयोजक एसएन शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
पुलिस नगर नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एएसपी भूरिया ने कहा कि बाबा महाकाल की सेवा करने का अवसर हमें एक बार अपना सौभाग्य से प्राप्त हुआ है हम सब लोगों का यह दायित्व एवं कर्तव्य है कि बाबा महाकाल की नगरी में आए श्रद्धालुओं को महाकाल एवं सवारी के सुगमता से दर्शन हो उसके लिए यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है नगर रक्षा समिति के सदस्य पिछले कई वर्षों से महाकाल सवारी नाग पंचमी महाशिवरात्रि आदि पर्व पर पूर्ण कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ पुलिस प्रशासन के साथ अपनी सेवाएं देते हैं।
धार्मिक पर्वों के दौरान कई बार नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने भीड़ नियंत्रण कर लोगों को राहत पहुंचाई है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस बार महाकाल की 10 सवारी निकलेगी जिसमें पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आएंगे।
लोगों को एक जगह एकत्रित न होने दें-सीएसपी
इस अवसर पर सीएसपी ओपी मिश्रा द्वारा भीड़ नियंत्रण के बारे में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जहां आपकी ड्यूटी हो वहां भीड़ के दबाव को देखते हुए आपको उन्हें एक जगह खड़ा रखने की बजाय चलायमान रखें किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की आदि नहीं करके उनकी मदद करें नगर रक्षा समिति के सदस्य सवारी वाले दिन दोपहर 2:00 के पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचे इससे उन्हें आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी भीड़ नियंत्रण के अलावा कानून व्यवस्था के लिए भी हमें सजग रहकर अपराधिक तत्वों पर भी नजर रखना होगी।
सवारी में 2.30 बजे के पहले संभालना है ड्यूटी-शर्मा
जिला संयोजक पत्रकार एसएन शर्मा ने कहा कि सभी थाना संयोजक अपने सदस्यों को साथ लेकर सवारी वाले दिन थाने पर उपस्थित होंगे वहीं से सदस्यों के साथ निर्धारित ड्यूटी स्थल पर 2.30 के पूर्व पहुंचेंगे सभी थाना संयोजक सूची के अनुसार ही सदस्यों को लाना एवं ड्यूटी स्थल तक लाने ले जाने की जवाबदारी उनकी रहेगी सभी सदस्यों को पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार सवारी के कार्ड एवं यूनिफॉर्म थाने पर ही दिए जाएंगे। हम सभी को पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी गंभीरता एवं लगन के साथ सेवा कार्य करना है।
धर्मालुओं की मदद कर शांति-सदभाव बनाएं
अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण देते हुए महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम एवं कोतवाली थाना प्रभारी श्री परिहार ने कहा कि पुलिस एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य मिलकर महाकाल की सवारी हो या अन्य किसी पर्व पर सेवा के माध्यम से आयोजन को सफल बनाते आए हैं इस वर्ष महाकाल की निकलने वाली सवारी एवं अन्य पर्वों को भी हम सफल बना कर उज्जैनी की परंपरा को कायम रखेंगे सभी सदस्य ड्यूटी के दौरान धर्मालु जनों कि मदद कर शांति एवं सद्भाव बनाए रखेंगे।
उपस्थित थे
प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाराकुआ थाना प्रभारी के अलावा अनुभाग संयोजक योगेश शुक्ला, थाना संयोजक नीलगंगा अशोक वर्मा, जीवाजी गंज थाना संयोजक राधेश्याम सांखला, महाकाल थाना संयोजक रविंद्र मालवीय, नानाखेड़ा थाना संयोजक तनुजा गांधी, नागदा थाना संयोजक रवि कच्छावा एवं भारत सिंह सेंगर, उन्हेल संयोजक कालूराम, घट्टिया थाना संयोजक रघुवीर सिंह पवार, थाना संयोजक विक्रम राठौर, चिमनगंज थाना संयोजक राजेश शर्मा, पंवासा थाना संयोजक मधु यादव, के अलावा खाराकुआ थाने से धर्मेंद्र कपिल सहगल जोगेंद्र एवं सूबेदार उर्मिला चौहान सूबेदार सौरभ शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।