जेल में बंद बदमाश का मकान तोड़ा दूसरे के पास स्टे होने से बैरंग लौटे

अब अवैध शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस प्रशासन की नजर

उज्जैन,अग्निपथ। अवैध शराब बेचने वालों के मकान तोडऩे की मुहिम में पुलिस प्रशासन ने रविवार दोपहर जेल में बंद शांतिनगर के बदमाश का मकान जमींदोज कर दिया। टीम हाल ही में रासुका से छूटे बदमाश का मकान तोडऩे भी पहुंची, लेकिन कोर्ट का स्थगन होने से कार्रवाई नहीं कर सकी।

शांतिनगर निवासी महेश उर्फ मल्लाह पिता रामकिशन धानुक (30) पर मारपीट, आम्र्स एक्ट व अवैध शराब बेचने के 18 केस दर्ज हैं। करीब दो माह पहले ही नीलगंगा पुलिस ने उसे भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकडक़र जेल भेजा है। उसके रिकार्ड के साथ ही सरकारी जमीन पर मकान बनाने का पता चलने पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तय की। इसी के चलते शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे सीएसपी रवींद्र वर्मा, टीआई रवींद्र यादव, जीएस बरडे व प्रवीण पाठक निगम अमले के साथ उसके घर पहुंचे। यहां निगम गैंग ने आधा घंटे में ही उसका 600 स्क्वेयर फीट का मकान जमींदोज कर दिया।

जवाबी पेशी से पहले कार्रवाई का प्रयास

अंबर कॉलोनी निवासी लखन पिता सुरेश पासी (30) पर अवैध शराब के 12 मामलों सहित 16 केस दर्ज हैं। आदतन होने के कारण उस पर रासुका लगाई गई थी। छूटने के बाद उसके आपराधिक रिकार्ड को देख नगर निगम ने अवैध मकान बताकर नोटिस भेजा था। स्वर्गीय दादी के नाम मकान होने पर पासी ने सत्र न्यायालय में अपील की थी। कोर्ट ने 18 जनवरी पेशी तय कर स्टे दे। बावजूद टीम जवाब से एक दिन पहले ही कार्रवाई का प्रयास किया। इसके लिए रास्ता बंद होने पर टाटा प्रोजेक्ट द्वारा खोदे गड्ढे बंद भरकर जेसीबी बमुश्किल उसके घर पहुंची, लेकिन परिजनों ने स्थगन आदेश दिखा दिया। यहां हिंदूवादी नेता रुपेश ठाकुर ने भी पहुंचकर विरोध किया तो टीम को बिना कार्रवाई लौटना पड़ा।

इसलिए शुरू की कार्रवाई

सर्वविदित है झिंझरकांड के बाद जिले में अवैध शराब बेचने वालों के प्रति पुलिस प्रशासन स त है। मुरैना में दर्जनों लोगों की मौत के बाद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने अवैध शराब बेचने पर जि मेदार पुलिसकर्मियों परे कार्रवाई की चेतावनी दी है। यही वजह है कि जिले में कच्ची शराब बनाने, अवैध शराब बेचने वालों की सरगर्मी से तलाश के साथ उनके मकान तोडऩा शुरू कर दिए है। याद रहे करीब दो माह से बदमाशों के खिलाफ भी मुहिम जारी है।

इन्होंने कहा..

पुलिस प्रशासन ने बदमाशों के बाद शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। इसी के चलते अवैध शराब बेचने वाले का सरकारी जमीन पर बना मकान तोड़ा गया है।- अमरेंद्र सिंह, एएसपी सिटी

दोनों पर अवैध शराब बेचने के एक दर्जन से ज्यादा केस हैं। अवैध मकान होने पर नगर निगम ने नोटिस दिए थे। लखन के पास स्टे होने से निगम ने कार्रवाई नहीं की। –रवींद्र यादव, टीआई नीलगंगा थाना

विज्ञापन

Next Post

अर्नब के चैट से पाक को मिला खीज, उतारने का मौका उबला भारत के खिलाफ जहर

Mon Jan 18 , 2021
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी नाकामियां छिपाने के लिए हर दिन भारत को कोसने के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढते रहते हैं। भारत के खिलाफ बोलकर अपने आवाम को खुश करने के लिए इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रिपब्लिक टीवी एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी […]