उज्जैन, अग्निपथ। अवंतिका गैस एजेंसी इन दिनों उपभोक्ताओं से लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रही है। एक वकील की जागरुकता से मामले का खुलासा हो गया। कंपनी ने पैसा लौटाने की बात कही है। लेकिन वकील ने कहा कि वे कंपनी को नोटिस देंगे और सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने -अपने बिल चेक करें और अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाएं।
दरअसल वकील राजकिरण शर्मा लगातार गैस के बिल का भुगतान कर रहे थे। गुरुवार को बिल भरते समय उनका ध्यान 30 रुपए ज्यादा वसूली की तरफ गया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से पूछा कि वे उनसे 30 रुपए ज्यादा क्यों ले रहे हैं। इसका वे सही जबाव नहीं दे पाए। बाद में कहा पेनल्टी का ले रहे हैं। वकील ने कहा कि पेनल्टी तो बिल के साथ जुडक़र आती है। फिर 30 रुपए क्यों लिए गए। कंपनी के अफसरों ने गलती मानते हुए पैसा वापस करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जब वकील शर्मा ने पिछले पांच महीने के बिल जांच तो सभी में 29-29 रुपए लिए गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के अफसरों से करने के साथ ही उन्हें अवैध वसूली पर नोटिस देने की बात कही है।
सैकड़ों लोगों के 500 -500 रुपए खा गई कंपनी और एजेंट
बताया जाता है कि कंपनी ने उज्जैन में सर्वे के नाम लोगों को पांच-पांच सौ रुपए में बांड बनाकर दिया था। एजेंटों ने लोगों से नकद पांच-पांच सौ रुपए लेकर फार्म भरे थे। अब कंपनी ने कनेक्शन देने से इनकार कर दिया है। कंपनी के अफसरों का कहना है कि एजेंट लाखों रुपए लेकर फरार हो चुके हैं। कंपनी के रिकार्ड में नाम नहीं है। इसलिए बांड बेकार है और नए कनेक्शन के फिर से पैसे देने पड़ेंगे।