खाद्य बीज निगम अधिकारी के मकान में चोरी की वारदात

रोज हो रही चोरियां, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों की दिन-रात हो रही गश्त थमने का नाम नहीं ले रही है। अब खाद्य बीज निगम अधिकारी के मकान में लाखों की चोरी होना सामने आया है। माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सेठीनगर में खाद्य बीज निगम की कनिष्ठ अधिकारी सुषमा पति प्रमोद वर्मा का मकान बना हुआ है। तीन दिन पहले बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर इंदौर चली गई थी। जहां से बीती रात लौटकर आई तो घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा होना सामने आया। चोरों ने छत के रास्ते धावा बोलकर पूरे घर की तलाशी लेकर अलमारी में रखे तीन लाख के आभूषण और 60 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये थे। वारदात की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। रात में पुलिस जांच के लिये पहुंची।

गुरूवार सुबह फिगंर प्रिंट एक्सप्रर्ट को बुलाया गया। चोर छत के रास्ते आये थे और उसी रास्ते से भागे है। जिसके चलते बदमाशों के फुटेज सामने नहीं आ पाये है। पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

गौरतलब हो कि मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने लोटि स्कूल के सामने बनी रेलवे कालोनी में रहने वाले विशाल सोनी के मकान का ताला तोडक़र 3 से 4 लाख के आभूषण और 31 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये थे। शहर में प्रतिदिन चोरी की वारदात होना सामने आ रही है। चोर दिन-रात वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और चैकिंग के नाम पर सिर्फ चालानी कार्रवाई में लगी हुई है। चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है, जबकि कई क्षेत्रों में हुई चोरी के बाद बदमाशों के फुटेज भी मिले हैं।

Next Post

दो सालों से चल रहा 10 करोड़ की सडक़ का काम, आज भी अधूरा

Thu Jul 6 , 2023
दर्जनों ग्राम के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर बिजाना ग्राम तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में सडक़ का निर्माण किया जाने के लिए करीब दो साल पहले टेंडर जारी किए गए। इस टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को 14.43 […]