दो सालों से चल रहा 10 करोड़ की सडक़ का काम, आज भी अधूरा

दर्जनों ग्राम के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर बिजाना ग्राम तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में सडक़ का निर्माण किया जाने के लिए करीब दो साल पहले टेंडर जारी किए गए। इस टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को 14.43 किमी की सडक़ बनाने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का ठेका दिया गया।

इस काम के लिए 18 माह की समय-सीमा तय की गई, लेकिन ठेकेदार ने काम नहीं किया। समयावधी पूरी होने के बाद ठेकेदार का ठेका निरस्त किया गया। ऐसे में ठेकेदार ने वापस काम शुरू किया और 6 माह मेें सडक़ बनाने की बात कही, लेकिन समय बढ़ाने के बाद भी ठेकेदार ने अपेक्षित काम नहीं किया। इसके चलते अब ठेकेदार का ठेका फिर से निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से बिजाना तक के कुल 16 किमी के मार्ग का निर्माण बरसों से नहीं हुआ था। ऐसे में लगातार इस सडक़ के निर्माण की मांग उठती रही। क्योंकि इस मार्ग से दर्जनों ग्राम जुड़ते है। जिसमें रहने वाले हजारों ग्रामीण इसी मार्ग से जाना-आना करते है। लोगों की परेशानी और सडक़ की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना द्वारा इस मार्ग पर 14.43 किमी की सडक़ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का टेंडर जारी किया।

टेंडर की शर्त के अनुसार ठेकेदार को 18 माह में काम पूरा करना था। टेंडर मिलने के बाद संबंधित ठेकेदार ने काम शुरू किया, लेकिन बाद में इस काम को बंद कर दिया। 18 माह में केवल डेढ़ किमी की ही सडक़ बनाई। इसके चलते उक्त ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया गया, लेकिन ठेकेदार ने 6 माह में पूरी सडक़ का निर्माण करने की बात कही। इसके चलते उसे जून 2023 तक का समय दिया गया।

इस समयावधी में यदि ठेकेदार अपेक्षित कार्य करता तो उसके टेंडर का समय बढ़ाया जाता, लेकिन इस समयावधी में भी ठेकेदार ने महज डेढ़ किमी की सडक़ का डामरीकरण ही किया। वहीं इसके बाद काम को रोक दिया। इस कारण अब विभाग द्वारा ठेकेदार को फिर से नोटिस जारी किया जाने की बात कही जा रही है।

कुल तीन किमी बना, 11 किमी अभी-भी खराब

जानकारी के अनुसार दो साल की समयावधी में ठेकेदार द्वारा उक्त 14.43 किमी की सडक़ में से महज 3 किमी का ही डामरीकरण मार्ग बनाया है। इस कारण इस मार्ग पर टेंडर के अनुसार करीब 11 किमी का मार्ग निर्माण होना शेष है। ऐसे में ठेकेदार को नोटिस दिया जाकर कार्य करवाया जाएगा। यदि वो कार्य नहीं करता है तो उसे टर्मिनेट किया जाएगा। इसमें ठेकेदार ने जितना काम किया है उसकी लागत का 20 प्रतिशत एवं संपूर्ण टेंडर के कार्य की 10 प्रतिशत पेनल्टी वसूली जाएगी। बताया जाता है इसकी वसूली के लिए ठेकेदार के अन्य कार्यों में से भी पेनल्टी वसूली जाएगी। देखना होगा कि नोटिस के बाद ठेकेदार क्या काम करता है।

कई बार की शिकायत नहीं हो रहा निराकरण

इस सडक़ का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण बहुत परेशान हैं। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण की गति धीमी होने और फिर काम रुक जाने को लेकर कई बार अधिकारियों के समक्ष पहुंचकर परेशानी बताई। कई बार सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्राम बिजाना के निवासी डालचंद शर्मा ने मामले को लेकर सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ग्राम कांकड़ी के निवासी प्रेमनारायण सोलंकी, फुलसिंह मालवीय, राजेंद्र सिंह, सौदान सिंह, हिम्मत सिंह, दिलीप सिंह, रतनसिंह राजपूत, जोरावरसिंह राजपूत, भगवानसिंह गोस्वामी आदि ने बताया कि सडक़ और पुलिया का काम अधूरा होने से वे प्रतिदिन परेशानी का सामना कर रहे हैं।

कलेक्टर ने भी लगाई थी फटकार

बिजाना तक के मार्ग का काम अधूरा होने की जानकारी मिलने पर पिछले दिनों कलेक्टर किशोर कन्याल ने भी ठेकेदार को फटकार लगाई थी। साथ ही योजना समिति की आयोजित बैठक में उक्त सडक़ का निर्माण करवाने के लिए भी निर्देश जारी किए थे, लेकिन फिर भी काम आगे नहीं बड़ा। आज भी स्थिति यथावत है।

काम को पूरा करवाने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। अब उसे नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी यदि वो काम नहीं करता है तो उसे टर्मिनेट किया जाकर पेनल्टी वसूली जाएगी। – वीपी टेटवाल, जीएम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-शाजापुर
बैठक में जिले की विभिन्न सडक़ों के निर्माण के लिए निर्देश जारी किए गए थे, इसमें से कुछ सडक़ों के काम शुरू हो गए है। जो काम शुरू नहीं हुआ है उसकी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। – किशोर कन्याल, कलेक्टर-शाजापुर

Next Post

राष्ट्रध्वज का अपमान करते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्ट, धार में एफआईआर

Thu Jul 6 , 2023
धार, अग्निपथ। सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। ट्विटर अकाउंट पर एक युवक ने राष्ट्रीय ध्वज करते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें आरोपी ने ध्वज पर पेशाब करते हुए किसी व्यक्ति का छायाचित्र अपलोड किया है। इस मामले में […]