राष्ट्रध्वज का अपमान करते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्ट, धार में एफआईआर

धार, अग्निपथ। सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। ट्विटर अकाउंट पर एक युवक ने राष्ट्रीय ध्वज करते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें आरोपी ने ध्वज पर पेशाब करते हुए किसी व्यक्ति का छायाचित्र अपलोड किया है। इस मामले में धार जिले के बाग थाने में एफआईआर हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरी निवासी सीताराम पिता जाम सिंह ने थाने पर एक शिकायती आवेदन सौंपा था। यह मामला संज्ञान में आने के बाद धार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला तमिलनाडु से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सफिक साउथ की किसी राजनैतिक पार्टी की आईटी विंग से जुड़ा हुआ है। उसने उक्त फोटो ट्विटर पर अपलोड किया था।

मामले की जांच के लिए साइबर पुलिस की मदद भी ली जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए ट्विटर संस्थान से भी संपर्क किया जाएगा। जिसमें अकाउंट चलाने वाले व्यक्ति की जानकारी मांगी जाएगी, ताकि आरोपी की तलाश तमिलनाडु में की जा सके।

यह पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मामला धार जिले के बाग थाना क्षेत्र का है। यहां ग्राम उमरी निवासी सीताराम पिता जाम सिंह ने थाने पर एक शिकायती आवेदन सौंपा। जिसमें बताया कि तंजावुर के रहने वाले सफिक ने 5 जुलाई को ट्विटर पर यह फोटो पोस्ट की थी। अकाउंट पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की तस्वीर पोस्ट की गई।
जिसमें तिरंगे का अपमान किया जा रहा था। इस तस्वीर के सामने आने से हर हिंदुस्तानी की भावनाओं को ठेस पहुंची। साथ ही राष्ट्रीय गौरव का भी अपमान हुआ। सीताराम ने अपने आवेदन के साथ पुलिस को आरोपी द्वारा पोस्ट की गई। फोटो सहित लिंक के बारे में भी जानकारी दी है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी सफिक के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय एकता व अखंडता, जाति समूह के सदस्य एवं भारत के नागरिकों के प्रति नफरत फैलाने का कार्य पाए जाने के कारण जांच में शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र निनामा के अनुसार आरोपी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए एक रंगीन छायाचित्र अपलोड किया था। जिसके बाद आवेदन आने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए टीम गठित की गई है।

Next Post

रेस्टोरेंट के ताले तोडक़र नकदी और सामान चुरा ले गए बदमाश

Thu Jul 6 , 2023
आगर मालवा, अग्निपथ। नगर के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने दुकान के ताले तोडक़र अंदर से 4 बोरी शक्कर, तेल के 4 डिब्बे और चायपत्ती कुल […]
Tala toda