रेस्टोरेंट के ताले तोडक़र नकदी और सामान चुरा ले गए बदमाश

Tala toda

आगर मालवा, अग्निपथ। नगर के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने दुकान के ताले तोडक़र अंदर से 4 बोरी शक्कर, तेल के 4 डिब्बे और चायपत्ती कुल समान कीमती करीब 25 हजार रुपए और गल्ले में रखे करीब 8 हजार नकदी चुरा लिया।

रोज की तरह दुकान संचालक गुरुवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो ताले टूटे हुए दिखे। इसकी सूचना डायल 100 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मौका मुआयना किया। इसके बाद दुकान संचालक रमेश पिता गंगाराम नाई निवासी अयोध्याबस्ती आगर ने कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की।

कोतवाली पुलिस मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों को ढूंढने के प्रयास कर रही है। मंदिर प्रांगण की सुरक्षा के लिए प्रबंध समिति द्वारा यहां चौकीदार की नियुक्ति भी कर रखी है। इसके बावजूद चोर घटना को अंजाम देने में सफल हो गए।

Next Post

जानलेवा हमले में पति-पत्नी घायल आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज

Thu Jul 6 , 2023
देवास, अग्निपथ। घर के सामने चद्दर का शेड लगाकर पाईप निकालने की बात पर मेंढकीचक में दो परिवारों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमा कर दिया। घायल पक्ष ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरियादी कामिनी […]