बड़ी दुर्घटनाओं का अंदेशा: बसों के मेंटेनेंस की नहीं कर रहा आरटीओ जांच

बच्चों की जान को भी खतरा, अब नहीं करेंगे तो कब करेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। 1 जुलाई से विधिवत रूप से स्कूल चलें हम की शुरुआत हो चुकी है। समय कवर करने के लिये स्कूल बसें तेज गति से चलाई जा रही हैं। जिसके चलते दुर्घटना होना शुरु हो गया है। गुरुवार की सुबह भैरवगढ़ के समीप ग्राम मोजमखेड़ी निवासी दंपत्ति को देवास जाते समय स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी जिसमें महिला की मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने स्कूल बस जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कई स्कूलों की बसें बिना मेंटेनेंस जांच किए चल रही हैं और आरटीओ का अमला जांच नहीं कर रहा है।

नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है और बसों में बच्चों को लाने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन आरटीओ का अमला अब तक स्कूल बसों की जांच करने नहीं निकला है जबकि अधिकांश स्कूली बसें बिना मेंटेनेंस की जांच कराए ही चल रही हंै और कई की हालत भी दयनीय हो चुकी है। ऐसे में किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है। प्रत्येक बस में 40 से अधिक बच्चे सवार होते हैं और ऐसे में बच्चों की जान का भी खतरा बना हुआ है। आरटीओ और यातायात विभाग को स्कूली बसों की सघनता से जांच करनी चाहिए और कलेक्टर को भी आरटीओ को जांच के लिये निर्देश प्रदान करना चाहिये।

स्कूल बसों की रफ्तार तेज

एक एक बच्चे को उसके घर या चौराहे से स्कूल बस लेने जाती है। लिहाजा समय पर बस नहीं चलाने के चलते अक्सर बसें स्कूल पहुंचने में लेट हो जाती है। जिसके चलते स्कूल प्रशासन द्वारा ड्रायवर को इस मामले में तलब कर डांट फटकार की जाती है। ऐसे में स्कूल बस ड्रायवर समय कवर करने के लिये निर्धारित गति से अधिक बस चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती है। हाल ही में स्कूल शुरू होने के चलते बसों की फिटनेस भी नहीं जांची गई है। जिसके चलते आरटीओ को फील्ड में उतरकर जांच करना होगी।

क्या है मामला

गुरुवार की सुबह भैरवगढ़ के समीप ग्राम मोजमखेड़ी निवासी उमरावसिंह चौधरी अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई के साथ बाइक से देवास निवासी अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इस दौरान देवास रोड पर प्रेमनगर के समीप से जब वे गुजर रहे थे, तभी असंतुलित होकर स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में लक्ष्मीबाई की मौत हो गई और उनके पति घायल हो गए थे। बस चालक मौके से भाग निकला था। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी चैक किए और दुर्घटना करने वाली ऑक्सफोर्ड स्कूल की बस को जब्त कर लिया। पुलिस ने बस के चालक दिनेश पिता कचरूलाल सूर्यवंशी निवासी प्रशांतिधाम को गिरफ्तार कर लिया है। नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है और बसों में बच्चों को लाने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन आरटीओ का अमला अब तक स्कूल बसों की जांच करने नहीं निकला है।

Next Post

बाइक सवारों ने युवक के हाथ से झपटा मोबाइल

Fri Jul 7 , 2023
बदमाशों का सामने आया फुटेज, तलाश जारी उज्जैन, अग्निपथ। पैदल जा रहे युवक के हाथ से बाइक सवारों ने मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद बदमाशों का फुटेज सामने आया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। युवक से शिकायती आवेदन लिया गया है। शुजालपुर […]