बाइक सवारों ने युवक के हाथ से झपटा मोबाइल

बदमाशों का सामने आया फुटेज, तलाश जारी

उज्जैन, अग्निपथ। पैदल जा रहे युवक के हाथ से बाइक सवारों ने मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद बदमाशों का फुटेज सामने आया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। युवक से शिकायती आवेदन लिया गया है।

शुजालपुर का रहने वाला अमित पाठक सालभर से उज्जैन में रहकर मंगलनाथ मंदिर पर पंडिताई का काम कर रहा है। शाम को पिपलीनाका से जूना सोमवारिया की ओर पैदल जा रहा था। उसी दौरान मोबाइल की घंटी बजने पर रिसीव कर बात करने लगा। वह कुछ दूरी तक चला था कि पीछे से बाइक पर 2 बदमाश आये और हाथ से मोबाइल झपटकर भाग निकले। अमित ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश किसी के हाथ नहीं लगे।

अपने साथ हुई वारदात की शिकायत अमित ने जीवाजीगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया। वहीं वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें दोनों बदमाश बिना नम्बर की बाइक पर वारदात करते दिखाई दिये है। फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

हाट बाजार में युवक के गले चोरी हुई चेन

उज्जैन, अग्निपथ। सब्जी खरीदने गुरूवारिया हाट गये युवक के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। बाजार की भीड़ ने निकलने पर चेन चोरी का पता चलने पर युवक ने नीलगंगा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

महाकाल घाटी होटल विजय पैलेस हाल मुकाम मंछामन में रहने वाला पंकज पिता रविशंकर मिश्रा (35) हरिफाटक ब्रिज के नीचे लगने वाले गुरूवारिया हाट शाम को सब्जी खरीदने गया था। भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच उसने खरीददारी की और बाहर आया। उसी समय गले से एक तोला वजनी सोने की चेन गायब दिखाई दी। उसने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पंकज का कहना था कि भीड़ में पता नहीं चला कि वारदात कैसे हुई। पुलिस आसपास लगे कैमरों के फुटेज देख संदिग्धों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Next Post

शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य से होगी शिव आराधना

Fri Jul 7 , 2023
देश के प्रख्यात कलाकार देंगे प्रस्तुति, प्रत्येक शनिवार त्रिवेणी संग्रहालय में होंगे आयोजन उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 18वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव शिवसंभवम-2023 का आयोजन किया जा रहा हैं। श्रावण महोत्सव में नियोजित शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य से नटराज श्री महाकालेश्वर […]