उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे नित नये प्रयोगों के बीच शुक्रवार शाम से फिर आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत आम दर्शनार्थी फेसिलिटी वन से आकर अब निर्माणाधीन टनल के उपर से कार्तिक मंडपम और वहां से गणेश मंडपम में पहुंचकर बेरिकेड्स से भगवान श्री महाकाल के दर्शन करेंगे और निर्गम रैंप से बाहर निकलकर मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे।
मंदिर परिसर टनल निर्माण के कारण 6 मई को एक महीने के लिए बंद किया गया था जो टनल निर्माण की लेटलतीफी के कारण दो माह बाद शुक्रवार से शुरू हो सका है। नई दर्शन व्यवस्था शुक्रवार शाम छह बजे बाद से प्रारंभ की गई है।
मंदिर प्रबन्ध समिति प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि आज सायं से दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सामान्य दर्शनार्थी के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक से प्रवेश कर फैसिलिटी सेंटर से होते हुए नवग्रह मंदिर के सामने से होते हुए कार्तिकेय मण्डप, से गणेश मण्डप के बैरिकेट से दर्शन कर निर्गम रैंप से मंदिर परिसर से होते हुए निर्गम की ओर प्रस्थान करेंगे श्रद्धालुओं हेतु मंदिर परिसर पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित मंदिरों में भी दर्शन कर सकेंगे।
हम आपको बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओंं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नई टनल का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं टनल के ऊपरी भाग से भी श्रद्धालुओं को कार्तिकेय मंडपम की ओर पहुंचाने के लिए व्यवस्था हो चुकी है। हालांकि अभी टनल के अंदर फिनिशिंग का कार्य बाकी है। मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि शनिवार को पूरी व्यवस्था होने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया है। नई व्यवस्था से हजारों श्रद्धालुओं को तेजी से दर्शन करा सकेंगे।