4 जून से कांग्रेस पार्षद मूलभूत काम नहीं होने के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे
उज्जैन, अग्निपथ । कांग्रेस पार्षद आज क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। दोपहर में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम गेट के सामने जनता से भीख मांगी। हड़ताल का आज चौथा दिन था। नगर निगम गेट के बाहर हाथ में डिब्बा लेकर सडक़ से निकल रहे लोगों से कांग्रेस पार्षद डिब्बा लेकर भीख मांग रहे थे। जब लोगों ने रोकने के कारण पूछा तो पार्षदों ने बताया कि नगर निगम के महापौर और कमिश्नर कहते हैं कि नगर निगम कंगाल हो गई है, पैसे नहीं है। इसलिए मूलभूत काम नहीं कराए जा सकते हैं। इसलिए आम जनता से नगर निगम का खजाना भरने के लिए भीख मांग रहे हैं।
लोगों ने दो रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक कांग्रेस पार्षदों को भीख में दिए । कांग्रेस नेता रवि राय और राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि लोगों से एकत्र रुपए निगम के खजाने में जमा कराए जाएंगे। ताकि पार्षदों के द्वारा बताए काम में इन पैसों को इस्तेमाल किया जा सके। राय ने कहा कि नगर में निगम ने केडी गेट से इमली तिराहे तक महापौर ने सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर लोगों के मकान तुड़वा दिए हैं। बारिश के दौरान लोग परेशान हो रहे हैं। भाजपा के राज में पूरा प्रदेश दिवालिया हो चुका है।
इस दौरान उपनेता राजेन्द्र गब्बर कुवाल, सचेतक नाजिया कुरैशी, सपना सांखला, सुलेखा वशिष्ठ, पूनम जायसवाल, नजमा बी, शाहीन सुपारीवाला, हाजरा बी हुसैन, अर्पित दुबे, प्रेमलता रामी, रुखसाना बी नागौरी, निकिता मालवीय, शमशाद मेहताब लाला, इमरान खान, अनंत नारायण मीणा, अशोक भाटी, अभिषेक शर्मा, सैयद मकसूद अली, महेताबशाह लाला, वरूण शर्मा, बबलू खींची, दीपेश जैन, डॉ जितेंद्र परमार, सुदर्शन गोयल, संकेत रामी, शिव लश्करी, सुनील जैन, असरार मामू, असलम भाई, जाहिद हुसैन, फिरोज पठान,परमानंद मालवीय,मोहित जायसवाल,ओमप्रकाश रामी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ४ जुलाई से कांग्रेस पार्षद भूख हड़ताल कर रहे हैं। उनकी मांग है कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में मूलभूत काम कराए जाएं।
भाजपा नेताओं से भी मांगी भीख
कांग्रेस पार्षदों के भीख मांगने के दौरान भाजपा नेता ओम जैन समेत अन्य नेता उक्त मार्ग से गुजर रहे थे। कांग्रेस पार्षदों ने उन्हें रोककर भीख मांगी और नेताओं ने उन्हें पैसे भी दिए। वहीं रास्ते से निकल रहे वाहन चालकों से भी रोककर भीख मांगी। ताकि लोगों को पता चल सके कि कांग्रेस निगम के कंगाल होने पर भीख मांग रही है।