उज्जैन, अग्निपथ। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान फिर से रवि भदौरिया को सौंप दी गई है। 18 जुून को भदौरिया का पद से एक विवादित आडियो के वायरल होने के बाद पद से हटाया गया था और 20 दिन बाद उसी पद पर बहाली हो गई। पूरे मामले की जांच गुजरात और राजस्थान से आए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने की थी।
उल्लेखनीय है कि 18 जून को दिन में एक आडियो वायरल हुआ था। इसमें भदौरिया एक अन्य कांग्रेस नेता से चर्चा कर रहे थे। इसमें कांग्रेस नेताओं को लेकर टिप्पणी की गई थी। आडियो वायरल होते ही शहर में हंगामा मच गया। नाराज नेताओं ने मामले की शिकायत वरिष्ठ नेताओं से की। साथ ही एक गुट से जुड़े मुस्लिम समाज के नेता भदौरिया के विरोध में आ गए थे। इसके चलते इसी दिन भदौरिया को तत्काल शहर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
इसके बाद मामले की जांच के लिए राजस्थान से कुलदीप इंदौरा और गुजरात से अर्जुन मोडवाडिया को उज्जैन मामले की जांच ले लिए भेजा गया। दोनों ने कांग्रेस के सभी गुटों से चर्चा की। इसके बाद अपनी रिपोर्ट मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर रवि भदौरिया को फिर से 20 दिन बाद उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष का काम संभालने के निर्देश जारी कर दिए गए। इससे पहले उज्जैन कांग्रेस की प्रभारी शोभा ओझा ने सभी गुटों की प्रेस कांफ्रेंस लेकर मामले के पटाक्षेप की घोषणा की थी।