भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियों की तैयारियों को लेकर कंट्रोल रूम में बैठक
उज्जैन, अग्निपथ। 10 जुलाई को बाबा महाकाल की श्रावण की प्रथम सवारी निकाली जायेगी। सवारी मार्ग की सभी व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने एवं किये गये कार्यों की समीक्षा करने हेतु शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं एसपी सचिन शर्मा ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली एवं दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में पूर्व सवारी के वीडियो चलाकर सवारी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पडऩे वाले प्रेशर पाइंट्स का अध्ययन किया गया एवं उनको दूर करने के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नगर निगम सवारी मार्ग के जर्जर भवनों पर अपनी ओर से प्रत्येक सवारी निकलने के पूर्व 2-2 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये तथा यह सुनिश्चित करे कि इन भवनों तथा खुली दीवारों पर कोई भी श्रद्धालु न चढ़े। सवारी मार्ग की सभी नालियों को पैक कराया जाये।
कलेक्टर ने कोट मोहल्ला, गणगौर दरवाजा, चारधाम मन्दिर, छत्रीचौक, कमरी मार्ग, केडी गेट की ओर स्वास्थ्य विभाग की एक-एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये गये। इसी तरह महाकाल मन्दिर, महाकाल लोक, चारधाम मन्दिर पर स्वास्थ्य विभाग की एक-एक टीम तैनात करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल टीम का रिस्पांस टाईम न्यूनतम होना चाहिये।
लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी स्थानों पर व्यवस्थित बेरिकेटिंग की जाये एवं पूरे क्षेत्र को सेक्टर में बांटकर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। मप्र विद्युत मण्डल को विद्युत व्यवस्था का सेफ्टी ऑडिट करने, सभी ट्रांसफार्मरों पर अपने कर्मचारियों की तैनाती करने एवं आपात समय में बिजली सप्लाय की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी आकाश भूरिया, श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक एवं प्रशासन एवं पुलिस के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कल त्रिवेणी संग्रहालय से मॉकड्रील होगी
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सवारी मार्ग में लगाई गई है, वे लोग रविवार 9 जुलाई को शाम 4 बजे से अपने-अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम त्रिवेणी संग्रहालय से प्रारम्भ करके सम्पूर्ण सवारी मार्ग का भ्रमण कर सवारी की मॉकड्रील करवायेंगे।
पहली सवारी 10 जुलाई व शाही सवारी 11 सितम्बर को निकलेगी
श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में प्रथम सवारी 10 जुलाई को निकाली जायेगी। द्वितीय सवारी 17 जुलाई को, तृतीय सवारी 24 जुलाई को, चतुर्थ सवारी 31 जुलाई को, 7 अगस्त को पांचवी सवारी और 14 अगस्त को छटी सवारी को निकाली जायेगी। सातवी सवारी एवं नागपंचमी पर्व सोमवार 21 अगस्त को, आठवी सवारी 28 अगस्त, नौंवी सवारी 4 सितम्बर और प्रमुख व शाही सवारी सोमवार 11 सितम्बर को निकाली जायेगी।
यह निर्णय लिये गये अधिकारियों ने बैठक में
- सवारी मार्ग में कोई भी व्यक्ति चॉकलेट, केले, शरबत आदि का वितरण न करे, यह सुनिश्चित किया जाये।
- भजन एवं झांझ मण्डलियों को स्थिर न रखते हुए निरन्तर चलायमान रखा जाये।
- बम्बईवाले की धर्मशाला से गणगौर दरवाजा के बीच भजन मण्डलियां व्यवस्थित रूप से खड़ी होना चाहिये।
- रामघाट पर भजन मण्डली के सदस्य जबरदस्ती प्रवेश करते हैं, इन पर नियंत्रण किया जाये तथा भजन मण्डलियों को रामघाट से सवारी चलने के पूर्व प्रस्थान करवाया जाये।
- सवारी जब लौटकर महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचती है, तब मन्दिर में अनावश्यक लोग एकसाथ प्रवेश न करें।
- सवारी मार्ग के जर्जर भवनों पर 2-2 व्यक्ति की ड्यूटी रहेगी
- विद्युत खंबों पर 10 फीट ऊंचाई तक प्लास्टिक शीट लगेगी
- गोपाल मन्दिर से महाकाल मन्दिर तक स्ट्रीट लाइट की संख्या दोगुनी होगी
- प्रत्येक सोमवार को शीघ्र दर्शन एवं प्रोटोकाल बन्द रहेगा
- वॉलेंटियर्स को टी-शर्ट एवं लोनिवि व विद्युत मण्डल के कर्मचारियों को जैकेट्स देने के निर्देश