भगवान महाकाल सवारी में भीड़ प्रबंधन की वजह से प्रशासन ने लिया निर्णय
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर के स्कूलों में सोमवार को महाकाल सवारी के कारण अवकाश रहेगा। इसके ऐवज में संडे को स्कूल संचालित किये जायेंगे।
ऐसे आदेश कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार शाम को जारी हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक भीड़ प्रबंधन के कारण प्रशासन को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है।
सोमवार को महाकालेश्वर भगवान की सवारी के कारण शहर के कई हिस्सों में रोड बंद करने होते हैं, ऐसे में दोपहर में स्कूल छुट्टी होने के वक्त स्कूली वाहन भी फंस जाते हैं और अव्यवस्था होती है। ऐसे में प्रशासन ने सोमवार को अवकाश रखा और पढ़ाई का नुकसान बचाने के लिए रविवार को स्कूल खोलने के आदेश दिये हैं।
कलेक्टर बन गये राजा, महाकाल इन्हें सदबुद्धि देना-कांग्रेस
प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता भरत पोरवाल ने कहा कि उज्जैन के कलेक्टर ने महाकाल की नगरी में राजा बनकर वर्षों के आदेश बदल दिये। केंद्र और राज्य में रविवार को अवकाश है, स्कूल का हो या प्रशासनिक कार्यालय का हो लेकिन उज्जैन के नए राजा कलेक्टर ने संडे को भी स्कूल जारी रखने फरमान जारी कर दिया।
उज्जैन शहर की जनता जिनके बच्चे सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में पढ़ते हैं वो भी भगवान महाकाल से कह रहे है ये कौन से नए राजा का आदेश है। यह आदेश राज्य शासन और केंद्र शासन के आदेश के भी विरूध्द है, भगवान महाकाल इन्हें माफ नहीं करेंगे।