आक्रोशित किसानों ने जबरन 150 गोवंश को कराया प्रवेश
सुसनेर, अग्निपथ। क्षेत्र को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं दिसम्बर 2012 में गो अभ्यारण्य की सौगात देकर क्षेत्र के किसानों को क्षेत्र के गौवंश की उचित देखभाल की उम्मीद बंधी थी। और उस उम्मीद पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिन रात मेहनत करके पूरा भी किया था। परन्तु कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान की समिति को उक्त गौ अभ्यारण्य के संचालन का ठेका दिए जाने से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है।
किसानों का कहना है कि उज्जैन इंदौर के कलेक्टर तो चाहे जब वहां के गौ वंश को ट्रकों में भरकर इस गौ अभ्यारण्य में भेज देते है परन्तु क्षेत्र की जिन गोवंश के हिस्से की चरनोई की शासकीय जमीन इस गौ अभ्यारण्य के निर्माण में काम आई अब उन्हीं क्षेत्र के गौ वँशो को संचालन समिति के तानाशाही रवैय्ये से जगह नहीं दी जा रही।
क्षेत्र के बड़ा पालड़ा और आसपास के किसानों का सब्र का बांधकर आखिर गुरुवार की शाम टूट गया और उन्होंने ने अपनी खेती की फसलों को बचाने एवं गौवंश की उचित देखभाल के लिए करीब 150 गौवंश को गौ अभ्यारण्य में प्रवेश के लिए लाया गया। गौवंश को अभ्यारण्य में प्रवेश नहीं मिलने पर वे आक्रोशित हो गए और गौवंश को जैसे तैसे प्रवेश करवाया।
किसानों ने बताया कि शासन द्वारा गौ शालाओं को प्रति गौवंश की देखभाल के लिए मात्र 21 रुपए दिए जाते है वही गौ अभ्यारण्य के लिए प्रति गौवंश की देखभाल के लिए 70 रुपये से अधिक की राशि दी जाती है ऊपर से इस गौ अभ्यारण्य में प्रति पूर्णिमा पर आयोजित गौकथा में भी दिल खोलकर गौदान के रूप में दान दिया जाता है।
जब शासन से मिल रहे प्रति माह करोड़ो के अनुदान के बावजूद दिल खोल के दान देने के साथ साथ इसी गौ अभ्यारण्य से ही गोबर खाद भी किसानों द्वारा खरीदा जाता है एवं अन्य सामग्री भी देश विदेश में यहां से बिक्री के लिए भेजी जाती है फिर क्षेत्र के गौवंश की चरनोई पर बने गौ अभ्यारण्य में ही क्षेत्र के गौवंश का प्रवेश वर्जित संचालन समिति द्वारा तानाशाह रवैय्या अपनाकर किया गया। जिससे किसान काफी आक्रोशित दिखाई दिए।
वही किसानों के इस कदम पर गेट तोडक़र बलपूर्वक प्रवेश करवाई 150 गाये, संचालन समिति ने थाने में इन क्षेत्र के किसानों के विरुद्ध बलपूर्वक 150 गाये अभ्यारण्य के अंदर प्रवेश करवाने एवं अभ्यारण्य में काफी अव्यवस्था फैलाने की बात पर गुरुवार की दोपहर में अभ्यारण्य की संचालन समिति के हेमराज ब्रह्मचारी, पूनम सिंह ने सुसनेर पुलिस थाने पहुचकर के पुलिस को इस घटनाक्रम से अवगत करवाते हुए इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। जिससे किसानो में और ज्यादा आक्रोश फैल सकता है।\
इनका कहना
- अन्य प्रदेश की समिति को गौ अभ्यारण्य के संचालन का कार्य देने एवं गौ अभ्यारण्य एवं गौशाला को प्रति गौवंश दी जाने वाली राशि के सम्बंध में तराना विधायकजी के द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाया गया। हम उसकी जानकारी भेजने में लगे है। किसानों के आक्रोशित होकर क्षेत्र के गौवंश के गौ अभ्यारण्य में प्रवेश की जानकारी मुझे नहीं है। – एच व्ही त्रिवेदी, सयुक्त संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, आगर मालवा
- गौ अभ्यारण्य समिति के सदस्यों द्वारा जबर्दस्ती 150 गौवंश को गौ अभ्यारण्य में प्रवेश की घटना की शिकायत पुलिस थाना सुसनेर में दर्ज करवाई गई है। जिसकी जांच कर रहे हैं। – विजय सागरीया थाना प्रभारी, सुसनेर