उज्जैन, अग्निपथ। चोरों द्वारा लगातार वारदात की जा रही है, अब कल्पतरू टॉवर में चोरी होना सामने आया है। चोरों ने करीब 12 ऑफिसों के ताले तोडक़र नगदी और कीमती सामान चोरी किया है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज में घासमंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर कल्पतरू टॉवर बना हुआ है। जहां डॉक्टरों, अभिभाषकों और अन्य के ऑफिस बने हुये है। बीती रात चोरों ने धावा बोला और सभी के ताले तोड़ दिये। शनिवार सुबह अभिभाषक सत्यनारायण पिता डोंगरसिंह निवासी शिवांश एवेन्यू अपने ऑफिस पहुंचे। उन्होने दरवाजे पर लगा ताला टूटा देखा। अंदर जाने पर टेबल की डराज में रखे पांच हजार रूपये गायब थे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
जांच के लिये पुलिस पहुंची तो सामने आया कि चोरों ने आसपास करीब 10 से 12 ऑफिसों के ताले तोड़े है। जिसमें अभिभाषक नितेश पाटीदार, हिमांशु जोशी के साथ 2 से 3 डॉक्टरों के चे बर में भी वारदात की गई है। कुछ ऑफिस काफी समय से बंद है। चोरों का यहां से ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। लेकिन कीमती सामान चुराकर ले गये है। मामले में माधवनगर पुलिस ने सत्यनारायण पिता डोंगरसिंह की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरु किये है।
गौरतलब हो कि शहर में दिन-रात चोरी की वारदात हो रही है। बदमाश हर थाना क्षेत्र में मकानों, दुकानों और ऑफिस को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। बावजूद पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है। पिछले 15 दिनों में ही एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात होना सामने आ चुका है।