वारदात स्थल पर लगे कैमरों में दिखे, तलाश जारी
उज्जैन, अग्निपथ। मंगलनाथ मार्ग पर शिक्षिका का पर्स छीनकर भागे बदमाशों के फुटेज सामने आये है। एक बदमाश की पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।
इंदिरानगर में रहने वाली अलका पति सुनील परिहार (45) नूतन स्कूल में श्३िाक्षिका है। शुक्रवार शाम मंगलनाथ रोड पर पौधे खरीदने के लिये गई थी। नर्सरी के बाहर आते ही बाइक पर तीन बदमाश आये और उनका पर्स छीनकर भाग निकले। जिसमें मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड और कुछ नगदी रखे थे। उन्होंने परिजनों का सूचना दी और चिमनगंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बदमाश वारदात कर भागते दिखाई दिये। एक बदमाश की पहचान शाकिब उर्फ चीना के रूप में की गई है, जो थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। जिसकी तलाश की जा रही है, उसके गिरफ्त में आते ही वारदात में शामिल उसके साथियों का पता चलेगा।
पार्किंग में खड़ी कार से बेग चोरी
महाकाल थाना क्षेत्र के चारधाम पार्किंग में खड़ी कार से बदमाशों ने बेग चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। महाकाल पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करते हुये बताया कि सागर से अमित कुमार परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आये थे। उन्होंने पार्किंग में कार खड़ी की। दर्शन के बाद वापस लौटे तो कार का कांच टूटा मिला। उसमें रखा बेग गायब था। जिसमें 3 मोबाइल, 10 हजार रूपये नगद और दस्तावेज रखे हुये थे। चारधाम पार्किंग में कैमरे नहीं होने से बदमाश का सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।