लोक निर्माण और जलकार्य प्रभारी ने मिलकर ली अफसरों की बैठक
उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से लेकर इमली तिराहे तक मास्टर प्लान के अनुरूप किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य को अगस्त माह तय मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए। अगर कहीं कोई अवरोध उत्पन्न हो रहा है तो समन्वय बिठाकर उसे दूर किया जाए।
यह बात लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने केडी गेट चौड़ीकरण से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि पीएचई की पाइप लाइन डालने के साथ ही नालियों के निर्माण व विद्युत पोल के लगाने के कार्य को भी प्रारंभ किए जाने की तैयारी की जाए। बैठक में उपस्थित जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि केडी गेट चौड़ीकरण कार्य में पानी की पाइपलाइन डालने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, कुछ जगह अवरोध की वजह से जो काम रुका हुआ है उसे भी समन्वय बिठाकर दूर किया जाए ताकि समय सीमा में पानी की पाइप लाइन डाली जा सके।
बैठक में उपस्थित प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीसी यादव ने बताया कि वर्तमान में पाइप लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है। आपने बताया कि कुछ स्थानों पर अभी निशान जो लगाए गए थे उसके अनुरूप मकानों में तुडाई ही नहीं हुई है इसलिए शीघ्र ही तोडऩे की कार्यवाही की जाएगी।
पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर ने कहा कि स्थानीय रहवासियों को विश्वास में लेते हुए पीएचई के अधिकारियों के निर्देश पर ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन डाली जा रही है और यह कार्य समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में एमआईसी सदस्य तिवारी, प्रकाश शर्मा के अलावा कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, पीसी यादव, सहायक यंत्री मनोज राजवानी, एसके लाड, मोहित मिश्रा, संगीता पवार, सौ या चतुर्वेदी, कमलेश कजोरिया, आशीष जाधव, ठेकेदार व उनके प्रतिनिधि सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।