पीएचई अफसरों ने पेयजल लाइन खोदने वाले ठेकेदार के खिलाफ दिया थाने में आवेदन
उज्जैन, अग्निपथ। हीरा मिल की चाल क्षेत्र में पीएचई की पेयजल लाइन को फोडऩे वाले ठेकेदार के खिलाफ नगर निगम पीएचई के अफसरों ने आवेदन दिया है। इस आवेदन पर पुलिस ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
दरअसल पिछले 3 महीने से हीरा मिल की चाल क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है सडक़ निर्माण करने वाला ठेकेदार आए दिन पीएचसी की पाइपलाइन खुदाई के दौरान फोड़ देता है। इलाके के लोगों को पानी नहीं मिल पाता इससे नाराज लोगों ने शनिवार को पीएचई द तर का घेराव किया। अफसरों ने बताया कि पीएचई की लाइन फोडऩे की वजह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। पीएचई के अफसर दिलीप नौधाने ने नेता प्रतिपक्ष रवि राय और उपस्थित लोगों को बताया कि देवास गेट थाने में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दे दी गई।
इस पर सभी लोग रवि राय के साथ देवास गेट थाने पहुंचे जहां टीआई राममूर्ति शाक्य ने फोन पर बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली। मौके पर मौजूद पीएचई अफसर मनोज खरात, कार्यपालन यंत्री एन के भास्कर समेत अन्य अधिकारियों ने यह जानकारी मिलने के बाद पीएचई ठेकेदार के खिलाफ नया आवेदन पीएचई लाइन फोडऩे का दिया।
कांग्रेस नेता रवि राय का कहना है कि 3 महीने से इलाके में लोगों को टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही। बार-बार पीएचई की लाइन फोडऩे की शिकायत पुलिस में आवेदन का आश्वासन अफसरों दिया था। लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं दिया इसकी पोल शनिवार को देवास गेट थाने में पीएचई के अफसरों के सामने ही खुल गई। अब नया आवेदन पीएचई के अफसरों ने फिर से दिया है।
ठेकेदार भी सरकारी रोड बना रहा है। लेकिन वह भी टाटा कंपनी के समान ही गलती कर रहा है। सडक़ खोदने से पहले पीएचई के कर्मचारियों से बात नहीं कर रहा है। इसलिए पीएचई की लाइन टूट जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग परेशान होंगे तो हंगामा भी होगा। थाने में आवेदन दे दिया गया है। अगली कार्रवाई पुलिस को करना है। -मनोज खरात, पीएचई सहायक यंत्री उज्जैन