चौड़ीकरण में विरोध : भाजपा पार्षद ने जेसीबी चालक को थप्पड़ मारा

हंगामे का वीडियो हुआ वायरल

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट चौड़ीकरण मामले को लेकर भाजपा पार्षद एक मकान के सामने तोडफ़ोड़ करने के दौरान उत्तेजित हो गए और जेसीबी चालक को थप्पड़ मार दिया। वहीं निगम अफसरों से जमकर विवाद किया। मामला सत्ता दल के पार्षद का होने के चलते थाने तक नहीं पहुंचा है। अलबत्ता पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसकी जानकारी कमिश्नर रौशन सिंह को मौके पर मौजूद भवन अधिकारी पीसी यादव, मनोज राजवानी आदि ने दी।

रौशन सिंह ने महापौर मुकेश टटवाल को मामले से अवगत कराया। बताया जाता है कि विधायक पारस जैन और महापौर की धौंस देने वाले पार्षद हेमंत गेहलोत की शिकायत जब दोनों के पास पहुंची तो उन्होंने पार्षद को शांत रहने के निर्देश दिए। हालांकि पूरे मामले पर महापौर ने चुप्पी साध ली है। क्योंकि मामला उनके दल से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा लोगों के मकान कांग्रेस पार्षदों के इलाके में तोड़े गए। परन्तु वे चुप्पी साधकर बैठ गए। परन्तु भाजपा पार्षद अपने इलाके में दूसरी बार मकान तोडऩे का विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार को बचाया, इसलिए पोकलेन की चाबी निकाली

वार्ड नंबर दो के पार्षद हेमंत गेहलोत का कहना है कि उनका वीडियो कुछ अफसरों ने वायरल किया है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के मकान को केवल सात फिट तोड़ा गया और एक ब्राह्मण परिवार के व्यक्ति का 15 फीट मकान तोड़ रहे हैं। यह न्याय नहीं है। इसका विरोध करने गया था।

निगम अफसरों से समय मांगा था परन्तु वे समय देने के स्थान पर पोकलेन से दुकान तोडऩे का प्रयास करने लगे तो मैं पोकलेन पर चढ़ गया था और चाबी निकाल ली थी। ब्राह्मण समाज के व्यक्ति के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस थाने में पूरा परिवार जाकर विरोध जता रहा है निगम अफसरों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की शिकायत भी करेगा।

20 मकान के एक-एक, दो -दो फिट तोडऩा बाकी

भवन अधिकारी पीसी यादव का कहना है कि गायत्री मंदिर के सामने ठेकेदार की जेसीबी के चालक को पार्षद ने थप्पड़ मारा था। ठेकेदार ने अपने चालक को थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेजा है। निगम के किसी भी अफसर के खिलाफ कोई अभद्रता नहीं की गई है। चौड़ीकरण के दौरान अभी 20 मकान के एक-एक ,दो -दो फिट तोडऩा बाकी है।

Next Post

मनावर में अवैध कॉलोनी बसाने वाले 100 से ज्यादा कॉलोनाइजरों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Sun Jul 9 , 2023
धार जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई धार, अग्निपथ। अवैध कॉलोनियां काटकर मोटी कमाई करने वाले कॉलोनाइजर पहली बार सरकार की रडार पर आ गए है। जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई मनावर में देखने को मिली है। जहां पर अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों पर जांच के बाद […]