कंपनी का उर्वरक लायसेन्स निलम्बन किया
धार, अग्निपथ। जिले के बाग में खाद की कालाबाजारी कर तय कीमत से ज्यादा में बेचने और रिकार्ड से ज्यादा स्टॉक पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ पुलिस में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने संबंधित दुकान की जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि कृषि आदान गुण नियंत्रण जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा शनिवार को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम बाग के कृषकों द्वारा लिखित व मौखिक शिकायत की गई कि श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी बाग के संचालक द्वारा यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय किया जा रहा हैं।
शिकायत अनुसार तत्काल श्रीनाथ ट्रेडींग कंपनी की दुकान और गोदाम का निरीक्षण कर मौका पंचनामा बनाया गया। निरीक्षण के दौरान फर्म के गोदाम में उर्वरक निर्माता कम्पनी ब्लू फास्फेट लिमि कम्पनी का सिंगल सुपर फास्फेट 40 बेग, बगैर अधिकार पत्र इन्द्राज किये अनाधिकृत रूप से पाया गया। साथ ही पीओएस मशीन के स्टॉक के अलावा यूरिया 280 बैग अधिक पाये गये तथा कृभको कम्पनी का सीटी कम्पोस्ट 64 बैग भी पाये गये। जिसमें यूरिया व सीटी कम्पोस्ट के नमूने लिये जाकर प्रयोगशाला को परीक्षण के लिए भेजे हैं।
श्रीनाथ ट्रेडींग कंपनी बाग द्वारा अनाधिकृत उर्वरकों के भण्डारण व किसानों को यूरिया अधिक कीमत पर विक्रय करने तथा उर्वरक विक्रय में ऑनलाईन प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया। किसानों को बिल नहीं दिये गये तथा फर्म पर उर्वरकों के स्टॉक व भाव सूची नहीं लगाई गई किये जाने के कारण दुकान संचालक शोभित पिता कृष्णकांत के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3, 4, 5, 8 एवं 35 तथा भारतीय दण्ड संहिता धारा 420 के तहत थाना बाग में 0335/2023 8 जुलाई से अपराध दर्ज कराया गया है। साथ ही प्रतिष्ठान का उर्वरक लायसेन्स निलम्बन किया गया हैं।